TMKOC Munmun Dutta: जेठा लाल का क्रश ‘बबीता जी’ हुईं भावुक, दुखी दिल से शेयर की ये पोस्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क :- यदि आप भी तारक मेहता उल्टा चश्मा शो (TMKOC Munmun Dutta) के फैन है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. पिछले काफी समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में भूचाल आया हुआ है. एक के बाद एक एक्टर्स शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगा रही है. अभी तक केवल उन्हीं Actress ने अपना मुंह खोला था जो अब इस शो का हिस्सा नहीं है. अब एक बार फिर इस शो के Director पर बड़े आरोप लगे हैं.
फिर विवादों में घिरे असित मोदी
हाल ही में बबीता जी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में Fans के लिए कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. लोगों को लगा है कि बबीता जी ने असित मोदी के खिलाफ कुछ लिखा है, लेकिन उन्हें यह जानकर काफी निराशा हुई. बबीता जी ने विन डीजल की मेगा एक्शन फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी को लेकर यह Post किया था. एक्ट्रेस ने हाल ही में यह फिल्म देखी है और उन्होंने काफी सारी स्टोरीज भी Share की. एक्ट्रेस ने बताया कि यह उनकी फेवरेट फिल्म बन गई है.
मुनमुन दत्ता ने विन डीजल को बताया फेवरेट
मुनमुन दत्ता ने फास्ट एक्स स्क्रीनिंग के अंदर कई स्टोरीज शेयर की और फिल्म को लेकर अपना Review भी बताया. सबसे पहले मुनमुन दत्ता की तरफ से Film की ओपनिंग शेयर की गई और लिखा कि आखिरकार वाह ! मैं इस सीरीज की बहुत बड़ी फैन हूं. दूसरे वीडियो में मुनमुन ने विन डीजल की फिल्म के एक एक्शन सीन को पोस्ट किया और उन्होंने लिखा कि इसने निराश नहीं किया, एक्शन बेहद ही शानदार है.
इमोशनल हुई बबीता जी
तीसरी स्टोरी में मुनमुन दत्ता ने फिल्म की एंडिंग से संबंधित पोस्ट की जिसको देखकर वह काफी इमोशनल भी हो गई. क्रेडिट सीन Share करते हुए उन्होंने लिखा कि इस गाने ने मुझे क्रेडिट्स के दौरान भी बैठने को मजबूर कर दिया. मैं इसकी नेक्स्ट सीरीज के लिए और वेट नहीं कर सकती.