रोहतक की बेटी ने जीता ‘मिस ग्लैम डीवा’ अवॉर्ड, 200 प्रतियोगियों को पछाड़ पूरा किया स्वर्गीय पिता का सपना
रोहतक :- समय के साथ- साथ समाज और समाज के लोगों की विचारधारा बदलती जा रहे हैं. आज लोग रूढ़िवादी विचारधारा को त्यागकर नवीनतम विचारधारा को अपना रहे हैं. आज ऐसा नहीं है कि बेटियां केवल घर तक ही सीमित रहती हैं, बल्कि आज बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में आगे आ रही है और देश- प्रदेश का नाम रोशन कर रही है. आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, सभी क्षेत्रों में बेटियां बेटों से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है. Rohtak की मुस्कान भारद्वाज ने मिस ग्लैम डिवा अवार्ड 2023 का खिताब जीतकर एक मिसाल कायम की है.
जोरदार तरीके से किया स्वागत
28 May को आगरा में नेशनल Level का कंपीटीशन आयोजित किया गया था जिसमें रोहतक के सेक्टर- 2 की मुस्कान ने यह कंपीटीशन जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. जब मुस्कान कंपीटीशन जीतकर घर पहुंची तो परिवार वालों ने उसका शानदार तरीके से स्वागत किया. आज आए दिन लड़कियां कोई न कोई ऊंचा मुकाम हासिल करके खबरों में सुर्खियां बटोर रही हैं.
200 प्रतिभागियों को छोड़ा पीछे
आगरा में आयोजित इस कंपीटिशन में कुल 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ रोहतक की बेटी मुस्कान भारद्वाज ने “मिस ग्लैम डिवा” Award जीता. मुस्कान का कहना है कि वह हमेशा से ही मिस इंडिया बनना चाहती थी वर्षों से ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने का सपना था, और काफी सालों के बाद वह अपने इस सपने को पूरा करने में कामयाब हुई, जिसकी उसे बेहद खुशी है. मुस्कान के पिता का 5 वर्ष पहले देहांत हो गया था, उनका भी यही सपना था कि उनकी बेटी इस Field में कामयाबी हासिल करें.
पिता के सपने को पूरा करने की ख़ुशी
मुस्कान ने कहा कि उसे यह अवार्ड मिलने की बेहद खुशी है, क्योंकि वह अपने पिता की ख्वाइश को पूरा करने में कामयाब हुई. वही मुस्कान की माता डॉ श्वेता भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने बेटी के सपनों को पूरा करने में उन्होंने पूरा साथ दिया है. हमें खुशी है कि हमारी बेटी के सपनो को कामयाबी के पंख लगे. उसने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी पर कभी कोई रोक टोक नहीं लगाई, और उसका सपना करने में पूरा सहयोग किया. यदि मां-बाप अपने बेटियों का साथ दे तो बेटियां भी अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सकती हैं.