Jio के इस ‘सीक्रेट’ प्लान ने ग्राहकों को बनाया दीवाना, सिर्फ ₹20 में पाएं FREE कॉलिंग और 10GB
टेक डेस्क :- आज के Digital दौर में मोबाइल हर किसी के लिए जरूरत बन चुका है. हर कोई फोन का इस्तेमाल करता है. फोन के माध्यम से आप हर काम घर बैठे ही कर सकते हैं. अब अगर आपके पास फोन है तो फोन में Recharge भी होना चाहिए अन्यथा यह मात्र एक खिलौने जैसा है. ऐसे में देश की अलग-अलग Telecom कंपनियां समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग Offer लाती रहती है. हर कंपनी का सीधा सा यही लक्ष्य होता है कि वह ऐसे Offer लांच करें जिससे ज्यादा से ज्यादा Customer उनकी तरफ आकर्षित हो.
रिलायंस जियो का बेहतरीन रिचार्ज प्लान
ऐसे में Reliance Jio अपने ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए सस्ते सस्ते रिचार्ज प्लान लाती रहती है. ग्राहक भी अपने अनुसार सस्ता और किफायती रिचार्ज प्लान ढूंढते हैं. हर कोई अपने लिए ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढता है जिसमें उसे कम पैसे में ज्यादा Benifit मिल सके. ऐसे में यदि आप 200 पैसे कम में रिचार्ज पाना चाहते हैं जिसमें आपको अच्छे बेनिफिट मिले तो आप बिल्कुल सही जगह पर है. आइए हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
Jio 179 रुपये का बेहतरीन Recharge Plan
जियो के 179 रुपये के Prepaid Plan में आपको हर रोज 1GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में आपको 24 दिन की Validity मिलती है. इसके अतिरिक्त, Jio ग्राहकों को अनलिमिटेड Voice Calling और 100 SMS Daily का लाभ मिलता है. इतना ही नहीं इस प्लान के साथ यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioCloud, और JioSecurity का सब्सक्रिप्शन भी Free मिलता है. साथ ही FUP डेटा समाप्त होने के बाद 64 केबीपीएस Internet Speed से डाटा चलता है.
Jio 199 रुपये का धांसू Plan
इस Plan में आपको 23 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5 जीबी Daily Data मिलता है. इस प्रकार आपको कुल 34.5 जीबी डेटा प्राप्त होता है. हर दिन 100 फ्री sms वाले इस प्लान में आपको Unlimited Voice Calling की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान में भी कंपनी सब्सकाइबर्स को जियो ऐप्स Subscription Free दें रही है.
179 vs 199 प्लान
अगर दोनों जियो Plans में अंतर देखें तो इनमें सिर्फ 20 रुपए का Difference है. यदि आप इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए 199 रुपए वाला प्लान अच्छा Option हो सकता है क्योंकि इस प्लान में 179 रुपये वाले प्लान से 10.5GB डेटा ज्यादा मिलता है. ऐसे में आप केवल 20 रुपए ज्यादा देकर 10GB अतिरिक्त डाटा इस्तेमाल कर सकते है.