Sirsa: अब सिरसा से कटरा, जोधपुर, रावतसर के लिए दौड़ेंगी हरियाणा रोडवेज बसें, विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान
सिरसा :- हरियाणा के सिरसा जिले से जम्मू कटरा के लिए पहले हफ्ते में एक दिन Train जाती है. ऐसे में यदि किसी श्रद्धालु को किसी और दिन दर्शन करने जम्मू और कटरा जाना हो तो उन्हें काफ़ी समस्या होती है. श्रद्धालुओं की इसी परेशानी को दूर करने के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है. रोडवेज विभाग ने इसके लिए Master Plan तैयार कर लिया है.
नए रूटों पर बसें चलाने की बनाई जा रही है योजना
Permit मिलने के बाद रोडवेज विभाग हर रोज जम्मू और कटरा के लिए बस चलाएगा. विभाग ने Permit के लिए Apply कर दिया है और शुल्क भी दे दिया है. अब विभाग में ड्राइवरों और कंडक्टरों की भी कमी नहीं है तो ऐसे में Roadways नए रूटों पर बसें चलाने की Planning कर रहा है. जल्द ही इन धार्मिक स्थलों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा. रोडवेज की तरफ से Sirsa से जम्मू कटरा, सिरसा से रावतसर, सिरसा से जोधपुर धार्मिक तथा अन्य पर्यटन स्थलों पर बसें चलाने के लिए Route Plan रेडी किया जा रहा है.
सालासर व अन्य धार्मिक स्थलों से जुड़ेंगे सिरसा और डबवाली
वहीं सिरसा व डबवाली से सालासर के साथ अन्य धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए भी Planning की जा रही है. नई बसों के चलने से यात्रियों को काफी लाभ होगा. सिरसा से बड़ी संख्या में लोग जोधपुर और रावतसर घूमने के लिए आते हैं. सिरसा से जोधपुर और रावतसर के लिए पहले रोडवेज की तरफ से कोई भी बस नहीं चल रही है. इस क्षेत्र में जाने के लिए यात्रियों को या तो Volvo बसों में जाना होता है या फिर सिरसा से राजस्थान के नोहर, भादरा, जयपुर व अन्य रूट की बस में सवार होकर आगे की बसों की प्रतीक्षा करनी होती है.
शीघ्र संचालित होंगी बसें
अगर जोधपुर और रावतसर के लिए बसें चलती है तो यहां के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर आने वाले यात्रियों को काफी Benefit मिलेगा. सिरसा Depot के DI संतलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले से जम्मू कटरा, जोधपुर, रावतसर और अन्य कई धार्मिक स्थलों के लिए बसों को चलाने का प्लान बनाया जा रहा है. इसके लिए परमिट से जुड़े कागजात भी दे दिए गए है. शीघ्र ही बसों को संचालित किया जाएगा और आशा है कि श्रद्धालुओं को इसका काफी फायदा होगा.