Delhi Tourist Place: छुट्टियों में घूमने के लिए बेस्ट है दिल्ली- NCR की ये लोकेशन, हर उम्र के लोग उठा सकते है फायदा
नई दिल्ली, Delhi Tourist Place :- स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की 1 जून से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है. जैसे ही June का महीना पास आता है बच्चों के मन में छुट्टियों को लेकर उत्साह छा जाता है. बच्चे और पेरेंट्स पहले ही छुट्टियों में घूमने का Plan बनाने लगते हैं. कुछ पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो घरेलू कामकाज की वजह से ज्यादा दूर Tour के लिए नहीं जा सकते ऐसे में उन्हें कहीं आसपास घूमने जाने का प्लान बनाना पड़ता है. यदि आप भी आसपास घूमने का Plan बना रहे हैं तो दिल्ली में घूमने की 5 ऐसी Location है जो आपके पलों को यादगार बनाने में सहायक रहेगी.
इंडिया गेट और लाल किला
आपके टूर को मजेदार बनाने के लिए इंडिया गेट और लाल किला दोनों ही Best जगह है. शाम के समय इंडिया गेट की Lightning का नजारा देखने लायक होता है. इसकी ठीक सीध में राष्ट्रपति भवन है. राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट को जोड़ने के लिए बीच में कर्तव्य पथ नामक सड़क है. इसके अलावा लाल किला देश की आजादी का प्रतीक है. इस किले की बनावट और सुंदरता काफी लोगो का आकर्षण का केंद्र है. प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को PM नरेंद्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराते हैं.
वाटर पार्क और इस्कॉन मंदिर
जब भी गर्मी का मौसम आता है तो लोग गर्मी से छुटकारा पाने के लिए Water पार्क जाना पसंद करते हैं. जब आप दिल्ली में क़ुतुबमीनार, Lotus टेंपल, और लोधी गार्डन जैसी प्रसिद्ध जगहों पर घूमने के बाद आप थक जाए तो आपकी थकावट दूर करने के लिए Water Park सबसे बेहतर ऑप्शन रहेगा. इसके अलावा यदि आप धार्मिक स्थानों पर घूमना चाहते हैं तो अक्षरधाम और इस्कॉन मंदिर सबसे बेहतर रहेंगे. यह दोनों तीर्थ स्थल दिल्ली में घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध है.
सरोजिनी नगर मार्केट
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें Shopping करने का काफी शौक होता है, और जब वें कहीं घूमने के लिए जाते हैं तो वहां से कुछ न कुछ यादगार वस्तुएं खरीद कर अपने साथ लाते हैं. Shopping करने के लिए सरोजनी मार्केट काफी Famous Markets में से एक है. वहीं घूमने- फिरने और मौज मस्ती करने के लिए दिल्ली में हौज खास फेमस है.