Air India ने की इतिहास की सबसे बड़ी डील, 250 विमान खरीदने का हुआ ऐलान
नई दिल्ली :- मंगलवार को PM नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में Online माध्यम से एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में PM नरेंद्र मोदी के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रो भी उपस्थित रहे. इस बैठक में TATA ग्रुप ने एयरलाइन के विस्तारिकरण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया. पिछले 17 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि Air India विमान खरीदने के लिए Order देने जा रही है. Airline के विस्तारिकरण के लिए TATA ग्रुप कंपनी ने Air India के लिए 250 विमान खरीदने की योजना बनाई है.
17 वर्षों में पहली बार देंगे Order
मंगलवार को TATA संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जानकारी देते हुए बताया कि एयर इंडिया कंपनी पहली बार विमान खरीदने के लिए Order देने जा रही है, करीब 17 वर्षों बाद एयर इंडिया को यह Order देने का मौका मिला है. टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद यह एयर इंडिया का पहला Order होगा. एयर इंडिया के लिए स्वीकृति जाने वाले 250 विमानों में से 40 विमान बड़े आकार A350 के होंगे और 210 छोटे आकार के विमान खरीदे जाएंगे.
वर्ष 2005 में आखिरी बार दिया था Order
एन चंद्रशेखरन ने बताया कि 40 बड़े आकार के विमान खरीदे जाएंगे, जिनका प्रयोग लंबी दूरी की उड़ानों के लिए किया जाएगा. वर्ष 2022 के January महीने में टाटा समूह एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था. जिसके बाद टाटा कंपनी ने इस Airline को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय किए है. टाटा समूह के स्वामित्व में आने के पश्चात एयरलाइन का यह पहला Order होगा. आखरी बार वर्ष 2005 में Airline ने करीब 111 विमानों की खरीद का आर्डर दिया था.
आमंत्रित करने के लिए मैक्रो ने किया धन्यवाद
PM नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में रखी गई इस बैठक में PM ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो को इस बड़ी डील के लिए बधाई दी. जानकारी के लिए बता दें कि आखरी बार एयरलाइन ने वर्ष 2005 में 111 विमानो को खरीदने का आर्डर दिया था. जिसमें से 43 Air Bus को और 68 विमानों का Order बोइंग किए गए थे. वही 27 January को एयर इंडिया के अधिग्रहण को पूरे 1 वर्ष का समय हो जाएगा. आने वाले 5 वर्षों में एयरलाइंन कुछ बदलाव के लिए बिहान AI के तहत रूपरेखा तैयार करेंगी. इसके अलावा मैक्रो ने PM नरेंद्र Modi को संबोधित किया और इस उन्हें आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया.