Haryana News

Haryana News: हरियाणा को नई सौगात 4 नए हाईवे का होगा निर्माण, इन जिलों की होगी चांदी

चंडीगढ़ :- नूँह से राजस्थान की सीमा के पास स्थित मुंडका तक National Highway 248 A को चार लेन का हाईवे बनाया जाएगा. इस Highway को बनाने के लिए 530 करोड की Detail Project Report तैयार कर दी गई है. इस रिपोर्ट को Budget पास कराने की अनुमति लेने के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेजा गया है. बजट पास होते ही उस पर काम करना शुरू कर दिया जाएगा. पिछले बहुत समय से इस क्षेत्र के लोग National Highway को चार लेन का करने की मांग कर रहे थे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

road 4

सड़क दुर्घटना से बचने के लिए चौड़ा किया Highway 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह सड़क दुर्घटनाओं का केंद्र बन चुकी थी. आए दिन यहां पर होने वाले हादसों में लोगों की मौत होती थी. वर्तमान समय में यह Highway केवल 2 Lane का है और इसमें कई जगह पर गड्ढे भी है. इस कारण इस रोड पर आए दिन हादसे होते रहते थे. इस हाईवे को नूँह से मुंडका तक की सड़क को Death Highway भी कहा जाता है. साल 2014 – 18 के बीच यहां करीब 1,852 सड़क हादसे हुए जिसमें 770 लोगों की जान चली गई थी . इसलिए यहां के लोगों ने इस Highway को चौड़ा करने तथा सड़कों को ठीक करने की मांग की. अब जल्द ही इस हाईवे का काम शुरू होने वाला है.

मालबा – भादस में सीसी रोड

लोक निर्माण विभाग ने जो Detailed Project Report तैयार की है उसमें गुरुग्राम – अलवर Highway पर भादस तथा मालवा में सीसी रोड बनाने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही बडकली चौक तथा गोहाना मोड़ के लिए Underpass भी बनाया जाएगा. हादसों को कम करने के लिए यहां Truck Lane को अलग से बनाने की योजना है. इस Highway को चौड़ा करने के बाद यहां पर Toll Plaza भी लगाया जा सकता है.

सीसी रोड 

सीमेंट कांक्रीट रोड को सीसी रोड कहा जाता है. सीसी रोड को सीमेंट तथा कंक्रीट के Mixture से बनाया जाता है तथा यह सड़के काफी मजबूत होती है. जैसा कि आप जानते हैं मालवा में थोड़ी सी बारिश होने से ही सड़कों की हालत बहुत खराब हो जाती है. इसलिए मालवा में सीसी रोड बन जाने के बाद गाड़ी चलाना बहुत सरल हो जाएगा.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button