फाइनेंस

LIC Policy: LIC की इस पॉलिसी में हर दिन सिर्फ 45 रुपये का करे निवेश, कुछ टाइम मे ही बन जाएंगे 25 लाख के मालिक

नई दिल्ली :- भारत की No.1 बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम LIC देश के प्रत्येक वर्ग के लिए समय- समय पर अनेक योजनाएं लाती रहती है. इन स्कीम्स में Invest करके आप अपने बच्चे की पढ़ाई, शादी तथा Retirement आदि का खर्च उठाने की Planning कर सकते हैं. आज हम आपको LIC की बहुत ही पॉपुलर स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. इस Scheme का नाम ‘LIC New Jeevan Anand Policy’ है. LIC के द्वारा यह Policy बहुत लंबे समय से चलाई जा रही थी तथा अब कंपनी ने इसका एक नया संस्करण शुरू किया है. तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में Detail से बताते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

lic

LIC न्यू जीवन आनंद पॉलिसी

एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी एक पार्टिसिपेटिंग होल लाइफ एंडोमेंट प्लान है, जिसमें निवेशकों को सेविंग तथा सुरक्षा दोनों का फायदा मिलता है. इस पॉलिसी की विशेष बात यह है कि इसमें आपको बढ़िया रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. केवल इतना ही नहीं इस पॉलिसी में आपको गारंटीड रिटर्न के साथ अतिरिक्त लाभ भी मिलता है. इस Policy में आपको Regular Premium Payment का ऑप्शन भी मिलता है. पॉलिसी होल्डर को पॉलिसी पूरा होने तक जीवित रहने पर मैच्योरिटी राशि तथा मृत्यु हो जाने की स्थिति में नॉमिनी को डेथ बेनिफिट का लाभ भी प्राप्त होता है. इस पॉलिसी की विशेष बात यह है कि इसमें आपको 100 वर्ष तक पॉलिसी कवर का लाभ मिल सकता है.

45 रुपये पर पाए 25 लाख रूपये का रिटर्न

एलआईसी की न्यू आनंद पॉलिसी के तहत निवेशकों को कम से कम 5 लाख रुपये का सम assured मिलेगा.यदि आप इस सम Assured का चुनाव करते है तो आपको 35 वर्ष की अवधि में कुल 25 लाख रुपए प्राप्त होंगे. स्कीम के अंतर्गत आप को हर साल 16,300 रुपये और महीने के आधार पर 1,358 रुपये प्रतिमहीने का निवेश करना होगा. यदि प्रत्येक दिन के हिसाब से बात की जाए तो आपको Daily केवल 45 रुपये का निवेश ही करना होता है. इस Scheme में आपको मैच्योरिटी पर कुल 25 लाख रुपये मिलते हैं.

पॉलिसी पर मिलने वाले फायदे

न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के तहत जीवित रहने पर पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी पर अतिरिक्त राशि का लाभ मिलता है, वही मृत्यु हो जाने की स्थिति में Policy Holder के परिवार को एक निश्चित राशि मिल जाती है. यदि आप पॉलिसी के Mature होने तक जीवित रहते हैं तो आपको प्रॉफिट में भी हिस्सेदारी मिलती है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको टैक्स में भी छूट दी जाती है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button