ऑटोमोबाइल

अब सिर्फ एक लाख में घर ले जाए Maruti Swift कार का टॉप मॉडल, जबरदस्त है माइलेज और फीचर्स

ऑटोमोबाइल :- देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में गिनी जाने वाली Maruti सुजुकी एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए गाड़ी का एक जबरदस्त मॉडल लेकर आई है. यदि आप भी बेहतरीन लुक और Features वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मॉडल आपके लिए बेहतरीन Option साबित होगा. यदि देश की सबसे पॉपुलर हैचबैक कारों की बात की जाए तो Maruti Swift का भी इन कारों में नाम लिया जाता है. पिछले महीने यह Car सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में तीसरे पायदान पर रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

swift

सालों से कर रही दिलों पर राज  

बता दे कि Maruti Swift हैचेबैक सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. मारुति स्विफ्ट का Top मॉडल Swift ZXI Plus DT AMT है. इस Modal की एक्स शोरूम कीमत 8.98 लाख रुपए और ऑन Road की कीमत 10 लाख रुपए तक है. यदि आप भी मारुति के इस Modal को खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए मारुति स्विफ्ट के इस मॉडल को लोन पर खरीदने से संबंधित प्रत्येक महीने के हिसाब से पूरी EMI कैलक्यूलेटर लेकर आए हैं.

गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स  

मारुति स्विफ्ट के इस मॉडल में अगर फीचर्स की बात की जाए तो इसमें हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्क्रू Control, 7 इंच का Touch Screen इन्फोटेनमेंट और LED DRL के साथ एलइडी हैडलाइट  भी मिलती है. इसमें 1.2 लीटर Duel जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. इंजन को 5 स्पीड AMT गियर बॉक्स और 5 Speed मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसमें पेट्रोल का माइलेज लगभग 22 किमी/ लीटर और CNG में माइलेज करीब 30.90km/Kg है. इसके अलावा इसमें माइलेज बढ़ाने के लिए इंजन स्टार्ट और Stop का Features भी दिया गया है.

EMI कैलक्यूलेटर  

EMI के हिसाब से यदि आप 10 फीसदी या 1 लाख रुपए की डाउन Payment करके इस कार को घर लाना चाहते हैं, तो इस पर अलग- अलग बैंकों द्वारा अलग- अलग ब्याज दरे दी जाती है. इसमें आप Loan अवधि अपने हिसाब से 1 साल से 7 साल के लिए चुन सकते है. यदि हम यहां Bank ब्याज दर 10 फीसदी और Loan अवधि 5 साल तक मानकर चले तो इस हिसाब से आपको हर महीने EMI के रूप में 19,264 रुपए चुकाने पड़ेंगे. इस तरह से आपको कुल Loan राशि के लिए करीब 2.49 लाख रुपए तक अधिक भुगतान करना पड़ेगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button