Haryana School News: हरियाणा के शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा, इन छात्रों को मिलेंगे 5 अतिरिक्त अंक
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की तरफ से बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जाते हैं. इसी दिशा में अब हरियाणा सरकार राज्य के छात्रों का रुझान पर्यावरण की तरफ बढ़ाने पर विचार कर रही है. इसी दिशा में एक नया प्लान भी तैयार किया गया है. इसके तहत State Government स्कूली बच्चों को पर्यावरण प्रहरी बनाने जा रही है. इस योजना के जरिए छात्रों को पौधे लगाने और उनके रखरखाव करने के लिए 5 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे.
विद्यार्थियों को पौधे लगाने पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त अंक
हरियाणा सरकार की तरफ से यह योजना कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बनाई गई है. Haryana Government की तरफ से एक ट्वीट कर इस योजना के बारे में जानकारी शेयर की गई. हरियाणा सरकार के ट्विटर अकाउंट MyGovHaryana के जरिए स्कूली बच्चों को पर्यावरण प्रहरी बनाने की योजना की जानकारी दी गई. साथ ही ट्वीट में लिखा गया कि अब प्रदेश में नौवीं से 12वीं के विद्यार्थी पर्यावरण पर प्रहरी बनेंगे.
इस अभियान से पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे विद्यार्थी
हरियाणा सरकार की तरफ से बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पौधारोपण और उनका रखरखाव करने की योजना बनाई गई है. सभी बच्चे इस योजना में पार्टिसिपेट कर सके, इसके लिए 5 अतिरिक्त अंक देने की भी बात कही गई है. अभी साल 2023- 24 का सेशन शुरू हुए कुछ समय ही हुआ है. हरियाणा सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को समय- समय अभियान चलाकर जागरूक किया जाता है.
शिक्षा एवं वन मंत्री ने दी जानकारी
विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल सिंह ने जानकारी दी कि इस योजना को इसी सत्र से शुरू किया जाएगा. पर्यावरण पर प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें नगद पुरस्कार भी मिलेगा. इस योजना के अनुसार नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को एक-एक पौधा दिया जाएगा, जब विद्यार्थी 12वीं कक्षा में हो जाएंगे तो उस पेड़ की समीक्षा की जाएगी.