Haryana Roadways:अब सिर्फ 360 रुपये मे जा सकेंगे जींद से हरिद्वार, रोडवेज विभाग ने शुरू की बस सेवा
जींद :- यातायात परिवहन को सुविधापूर्ण बनाने के लिए Haryana Roadways समय- समय पर नई- नई बसों को रोडवेज बेड़े में शामिल करती है. हरियाणा के सभी रूटो पर बसों का संचालन हो इसके लिए Roadways विभाग निरंतर प्रयत्न कर रहा है. June महीने में गर्मियों की छुट्टियां होने के कारण विद्यार्थी और उने परिजन घूमने के लिए बड़ी संख्या में हरिद्वार जाते है. इस समय हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. जिसे देखते हुए जींद डिपो ने जींद से हरिद्वार के लिए एक ओर नई Bus लगाई है.
जींद से हरिद्वार के लिए चलाई नई बस
इस Bus के संचालन से यात्रियों और श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा. यह बस सुबह 8:00 बजे Jind बस स्टैंड से चलेगी उसके बाद यह सफीदों, पानीपत, शामली से होते हुए हरिद्वार तक जाएगी. Jind से लेकर हरिद्वार तक के लिए अब दिन में कुल 4 बसें चलेंगी. सुबह 5:50 मिनट पर जींद से हरिद्वार के लिए बस चलेगी, इसके बाद दूसरी बस 6:30 बजे, तीसरी बस सुबह 8:00 बजे और चौथी Bus दोपहर 12:00 बजे Jind Bus स्टैंड से चलेगी. जींद से हरिद्वार तक 252 किलोमीटर दूरी तय करने पर 360 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया लिया जाता है.
इस समय पर चलेगी पहली बस
Monday को जींद से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण बसों का समय बदल दिया गया है. Monday से पहली बस सुबह 4:00 बजे चलाई जाएगी. जींद से चंडीगढ़ तक जाने के लिए कुल 201 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है जिसके लिए 240 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया लिया जाता है. अब जिस भी व्यक्ति को जींद से चंडीगढ़ जल्दी जाना होता है उन यात्रियों के लिए यह बस काफी लाभदायक रहने वाली है.
यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई नई बसें
जींद के DI जैसलमेर खटकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निरंतर बसों की संख्या में वृद्धि कर रहा है. यात्रियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिस वजह से बसे भी अधिक संख्या में चाहिए होंगी. सुबह 8:00 बजे Jind से हरिद्वार के लिए एक ओर बस चलाई गई है. वही सोमवार को जींद से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए सोमवार से सुबह 4:00 बजे जींद से चंडीगढ़ के लिए बसे चलाई जाएगी.