स्पोर्ट्स

WTC के फाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिंड़त, इंग्लैंड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

स्पोर्ट्स डेस्क :- आज भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा दिन है. आपको बता दें कि आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)  का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है. दोपहर 3:00 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला इंग्लैंड के The Oval Ground पर खेला जाएगा जिसके लिए दोपहर 2:30 टॉस होगा. WTC का यह आखिरी मैच तय करेगा कि यह खिताब किसके नाम होगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ind aus match compressed

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल मैच

आपको बता दें कि डब्लूटीसी का Final भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इंग्लैंड में दोनों ही Teams पहली बार एक दूसरे के सामने होंगी. इस Ground की पिच पर अच्छा Bounce देखने को मिलता है,  यहां तेज गेंदबाजों को Help मिलती है. लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है Spinners को भी थोड़ी सहायता होने लगती है. अगर आज हम London के मौसम की बात करें तो आज दिन में तापमान 22 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बारिश की भी कोई बड़ी संभावना नहीं बन रही है.

Head To Head में हुए 106 Test Match 

इंग्लैंड में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 176 टेस्ट खेले है जिनमें केवल 31% मुकाबलों में उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा है. वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो टीम ने यहां 68 मुकाबले खेले, लगभग 9 ही जीत  सकी. हेड टु हेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 44 जबकि भारत ने 32 मैच जीते है. 29 मुकाबले ऐसे थे जो ड्रॉ रहे और एक मैच टाई रहा है.

कोहली, शमी और जडेजा पर रहेंगी फैंस की नजरें

WTC Final में भारतीय फैंस चाहेंगे कि कोहली, शमी और जडेजा की तिकड़ी अच्छा प्रदर्शन करें, क्योंकि ये तीनों ही इंग्लिश जमीन पर भारत के टॉप परफॉर्मर्स रहे हैं. कोहली ने इंग्लैंड के मैदानों पर 1033 रन बटोरे है. इंग्लिश पिचों पर सबसे अधिक स्कोर करने वाले भारतीयों की लिस्ट में कोहली चौथे नंबर पर हैं. इंग्लैंड की पिचों पर हर तीसरे मैच में कोहली फिफ्टी लगाते है. कोहली ने इंग्लैंड में 16 टेस्ट मैच खेले है इनमें 33.32 की  Average से एक हजार से अधिक रन बनाये है. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है.

इंग्लिश पिच पर मोहम्मद शमी सफल गेंदबाज 

मास्टर ब्लास्टर ने वहां 1575 रन बटोरे है. गेंदबाजों में अंग्रेजी जमीन पर कपिल देव और इशांत शर्मा के बाद मोहम्मद शमी ही थोड़ा बहुत कमाल दिखा पाए हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 11 मैचों में 23 विकेट झटके हैं, और 594 रन भी जड़े है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इंग्लिश पिच पर बेहतरीन Performance देते हैं. स्मिथ इंग्लैंड की पिचों पर हर तीसरे मैच में Century लगा रहे है. डेविड वॉर्नर ने 13 मैचों में 651 रन जड़े है.

दोनों टीमों की संभावित Playing Eleven

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, शार्दूल ठाकुर, केएस भरत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव व ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट Extra में होंगे.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, ट्रेविस हेड कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड. तथा मार्कस हैरिस, माइकल नेसर, जोश इंग्लिस और टॉड मर्फी अतिरिक्त में रहेंगे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button