Mandi Rate: केंद्र सरकार के इस फैसले से करोड़ो किसानो की बल्ले- बल्ले , धान समेत इन फसलों के MSP में हुई बढ़ोतरी
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. अब किसानों को अपनी फसलों के अधिक दाम (Mandi Rate) मिलने वाले हैं. केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों पर निर्धारित MSP में इजाफा किया है. केंद्र सरकार की तरफ से की गई कैबिनेट मीटिंग में मक्का, मूंगफली, तुवर दाल और धान की फसलों के MSP में बढ़ोतरी की गई है. अबकी बार किसानों को पिछले वर्ष की अपेक्षा खरीफ की फसलों पर अधिक मुनाफा मिलने वाला है.
खरीफ की फसलों के MSP में हुई वृद्धि
महंगाई बढ़ने के कारण खेती पर लागत भी अधिक आ रही है. महंगाई बढ़ने से खेती के लिए आवश्यक Seed’s से लेकर खाद तक की कीमतों में वृद्धि हुई है. कैबिनेट मीटिंग में वर्ष 2023-24 के लिए गए फैसले के अनुसार तुवर दाल के MSP मे 400 रूपये प्रति क्विंटल तक की वृद्धि की है. जबकि उड़द दाल की MSP में 350 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करके 6950 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है. मोदी कैबिनेट की तरफ से मूंग के MSP में 803 रूपये प्रति क्विंटल तक की वृद्धि की गई है जिससे कि अब मूंग 8558 रुपए प्रति क्विंटल तक हो गया है.
धान, मक्का, मूंग की कीमतों में हुई वृद्धि
इसके अलावा यदि मक्के के MSP की बात करें तो मक्के के MSP में 128 रुपए प्रति क्विंटल तक की वृद्धि की गई है. जबकि धान में 143 रूपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है. जिससे कि अब धान की कीमत बढ़कर 2,183 रूपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है. कैबिनेट की हुई मीटिंग में लिए गए फैसलों के बारे में बताते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि कृषि में हम समय- समय पर कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों के आधार पर MSP तैयार करते रहते हैं.
सितंबर तक मौसम बना रहेगा सामान्य
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि मूंग के MSP में सबसे अधिक 803 रूपये प्रति क्विंटल तक की वृद्धि की गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अबकी बार खरीफ की फसलों के MSP में की गई बढ़ोतरी पिछले कुछ वर्षों की अपेक्षा सबसे अधिक है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार एल नीनो का असर रहने के बावजूद June से सितंबर तक मौसम सामान्य रहेगा. जबकि निर्धारित समयानुसार 1 June 2023 को मानसून केरल नहीं पहुंच पाया, जिस वजह से मौसम सितंबर तक सामान्य रहेगा.