Recharge Plans: Jio ग्राहकों के लिए आई बुरी खबर, अब इस रिचार्ज प्लान में मिलेगा 40 परसेंट कम इंटरनेट
टेक डेस्क :- देश की सभी टेलीकॉम कम्पनियां (Telecom Companies) अपने Users को लुभाने के लिए अच्छे अच्छे Recharge Plans लाती रहती है. इनका सीधा सा Target ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करना होता है. देश की सबसे बड़ी Telecom कंपनी Reliance Jio भी अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन प्लान Offer करती है. इस बार कंपनी की तरफ से उसके Users को बड़ा झटका दिया गया है.
Jio ने कम की इस रिचार्ज प्लान की इंटरनेट डाटा लिमिट
दरअसल हुआ ये कि Jio ने अपने एक Recharge Plan की Internet Data Limit को कम कर दिया है. यह प्लान वैसे तो बहुत सस्ता है , लेकिन इसकी डेटा लिमिट में एक साथ 40 फीसदी की कटौती हुई है. Jio का 61 रुपए वाला Plan एक Booster Plan है. इस रिचार्ज को करने पर आपको एक्टिव प्लान में मिलने वाले डेटा के अतिरिक्त Additional Data भी मिलता है. इस प्लान की Validity भी आपके एक्टिव प्लान जितनी होगी. वहीं 61 रु वाले प्लान का एक Benefit यह भी है कि 6 GB डेटा लिमिट पूरी होने के बाद भी आप 64kbps की Speed से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पहले मिलता था 10 GB Internet Data
फिलहाल जियो ने अपने इस प्लान में डेटा लिमिट को घटा दिया है. जियो की Website के मुताबिक 61 रुपए वाले प्लान में इस वक़्त 6 GB डेटा मिल रहा है. टेलीकॉम टॉक की Report की माने तो इस प्लान में जियो एकदम से 10 GB डेटा देने लगी थी पर अब फिर से इस लिमिट को 40 फीसदी घटाकर 6 जीबी कर दिया गया है. यानी कि अब ग्राहकों को 10 नहीं बल्कि 6 GB इंटरनेट Data ही इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा.