Aadhar Benefits: अब सिर्फ आधार नंबर से भी चला सकेंगे Google Pay, इस प्रकार करे चालू
टेक डेस्क, Aadhar Benefits :- आजकल देश में नई नई Technology आ रही है जिससे आम जीवन काफी सरल हो गया है. आजकल कोई भी अपने साथ Cash नहीं रखता. आप केवल Online Payment के जरिये ही अपने सभी काम निपटा सकते है. आप भी UPI के माध्यम से Payment करते होंगे. Payment करने का यह सबसे आसान तरीका है.
आधार नंबर के साथ कर सकते है UPI Payment
सामान्य तौर पर UPI पेमेंट सेट करने के लिए डेबिट कार्ड की डिटेल्स चाहिए होती है लेकिन अब गूगल ने इस बारे में एक बड़ी राहत दी है. अब Google ने इसे हटा दिया है. अब आप Google पे का Use कर सकते हैं और अपने आधार नंबर के साथ यूपीआई Payment का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इस बारे में नहीं जानते तो आइए हम आपको Setting करने के बारे में सबकुछ समझाते है.
मात्र आधार कार्ड की होगी जरूरत
गूगल इंडिया और UIDAI के बीच आधार नंबर आधारित यूपीआई भुगतान के लिए Partnership हुई है. फिलहाल किसी भी यूपीआई पेमेंट ऐप की तर्ज से ऐसी सुविधा नहीं दी जा रही है. किसी भी UPAI पेमेंट ऐप से Payment के लिए डेबिट कार्ड नंबर (Debit Card Number) और पिन चाहिए होता है, मगर अब सिर्फ आधार नंबर से ही आपका काम हो जाएगा. आधार नंबर के साथ GPay का प्रयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर Bank Account से Link होना चाहिए और मोबाइल नंबर भी Aadhar Card से जुड़ा होना चाहिए. गूगल पे की यह सुविधा फिलहाल सभी बैंकों के लिए उपलब्ध नहीं है मगर शीघ्र ही यह सभी बैंकों के लिए जारी होगी.
इस प्रकार करें Setting
- सबसे पहले Play Store या Apple के ऐप स्टोर से Google Pay ऐप डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद सेटिंग में जाना होगा जहाँ, आपको डेबिट कार्ड के अलावा आधार नंबर का Option दिखेगा.
- इसके बाद आधार के विकल्प पर Click करना होगा और ओटीपी डालकर आगे की Process शुरू करनी होगी.
- OTP डालने के बाद आपसे एक Pin मांगा जाएगा जो कि गूगल पे ऐप के लिए होगा यानी जब भी आप गूगल पे के जरिए पेमेंट करेंगे तो आपको यह छह अंकों का Pin चाहिए होगा. इसलिए इस पिन को याद रखना जरूरी है.
- अब पिन सेट करने के बाद आपका आधार नंबर जिस बैंक खाते से Link है वह Google Pay में दिखेगा.
- अब आप आराम से Google Pay Use कर सकते है.