गृह मंत्री अमित शाह ने पानीपत को दी 150 करोड़ की सौगात, बनेगा देश का सबसे बड़ा शुगर मिल एथेनॉल प्लांट
पानीपत :- गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में करनाल से Virtual माध्यम से किया चीनी मिल में स्थापित किए जाने वाले एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास किया. वहीं गृह मंत्री ने Fuel Grade एथेनॉल का उत्पादन करने के लिए बनाई गई इस परियोजना की काफी तारीफ की और कहा कि इससे पानीपत की चीनी मिल में वित्तिय स्थिति में सुधार होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. बैठक में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार भी शामिल रहें.
150 करोड़ की आएगी लागत
इस प्लांट के स्थापित होने से चीनी मिलों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. प्लांट पर लगभग 150 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा और 90 के एलडीपी क्षमता इथेनाल का Production होगा. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल में एथनोल 10 से बढाकर 20 प्रतिशत मिलाने का लक्ष्य बनाया है. इसका उत्पादन करने से निर्यात बढेगा और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. वहीं अमित शाह ने रेवाड़ी के गांव बिदवास में बनने वाले सहकारी दुग्ध प्लांट का भी शिलान्यास किया
कम ब्याज पर मिलेगा लोन
इस प्लांट से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा.जिससे दुग्ध उत्पादकों की Income भी बढ़ेगी. प्लांट पर लगभग 200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. और इससे प्रतिदिन 5 लाख लीटर दुग्ध का Production किया जाएगा. उन्होंने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की तरफ से हरियाणा की सहकारी संस्थाओं के लिए दस हजार करोड़ रुपए का स्वीकृति पत्र भी दिया है. इससे समितियों को कम Interest पर Loan मिलेगा.
चावल निर्यात करने वाला बनेगा सबसे बड़ा राज्य
केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि DCB को एनपीए मुक्त करने के लिए भी अच्छे काम किए जा रहे है. सन 2025 से पहले प्रधानमंत्री ने हर पंचायत में पैक्स बनाने का फैसला लिया है. इसके मुताबिक तहत 2 लाख नए प्राईमरी पैक्स तैयार किए जाएंगे. किसानों के लिए बीज उत्पादन सोसायटी और Organic Product की मार्केटिंग के लिए मल्टी स्टैट मार्केटिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. इस प्रकार हरियाणा चावल निर्यात करने वाला सबसे बड़ा राज्य बन जाएगा. इसके अलावा हरियाणा ने सहकारिता के लिए भी बहुत सारी योजनाओं का प्लान तैयार किया है. यह सब योजनाएं गरीब लोगों के लिए अच्छा साबित होंगी.