Best Scooter: अभी खरीदे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और रोज करे 80KM सफर, पेट्रोल से मिलेगा जीवन भर छुटकारा
ऑटोमोबाइल डेस्क :- यदि आप भी इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. इन दिनों भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की Demand तेजी से बढ़ रही है. जहां पहले कंपनियां महीने में केवल 8 से 10 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर ही बेच पाती थी. अब ओला समेत कई कंपनियां हर महीने करीब 30 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कर रही है. आपको एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले इसकी कुछ जरूरी बातों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. आज की इस खबर में हम आपको उसी बारे में जानकारी देंगे.
क्या आप भी खरीदना चाहते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर
पहली बात तो यह है कि आपके घर में इसे Charge करने की सुविधा होनी चाहिए. आप हर रोज पब्लिक चार्जिंग स्टेशन के जरिए शायद, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज ना कर पाए. दूसरा आपको यह समझना होगा कि क्या आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर पाएगा या नहीं, इन बातों को ध्यान में रखकर ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें. अधिकतर ग्राहकों में इस बात को लेकर कंफ्यूजन रहता है कि उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए या नहीं.
इतने KM सफर के लिए रिस्की हो सकता है इलेक्ट्रिक स्कूटर
आपको हर रोज 80 किलोमीटर तक सफर करना है तो क्या आपको एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए या नहीं. इन दिनों मार्केट में मौजूद अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर करीब 100 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर रहे हैं. ऐसे में अगर आपकी भी रनिंग 80 किलोमीटर है, तो आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना थोड़ा सा रिस्की हो सकता है, क्योंकि जरूरी नहीं है कि आप रोजाना 80 किलोमीटर ही चले. कई बार हमें थोड़ा बहुत ज्यादा भी चलना पड़ सकता है.
60 किलोमीटर तक की रेंज के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट
इसके विपरीत यदि आपकी रनिंग करीब 60 किलोमीटर या उससे कम की है, तो आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार कर सकते हैं. इन स्कूटर्स की न्यूनतम रनिंग कॉस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. हालांकि, मार्केट में अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जाए तो चाइनीस ब्रांड से बच कर रहे. सिर्फ विश्वसनीय ब्रांड जैसे कि ओला, चेतक, हीरो आदि पर भरोसा करके ही आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें.