WTC फाइनल के दूसरे दिन ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारतीय टीम, केवल 151 रनों पर आधी टीम लौटी पवेलियन
स्पोर्ट्स डेस्क :- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के लंदन में द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा दिखाई दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 469 रनों का Target दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल (WTC Final) जल्दी ही Out हो गए. भारतीय टीम को मुकाबले में बने रहने के लिए आज पूरे दिन बैटिंग करनी होगी.
फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन पिछड़ी टीम इंडिया
बता दे कि भारतीय टीम अभी भी टारगेट से 318 रन पीछे है. फॉलोऑन बचाने के लिए भारतीय टीम को 119 रनों की आवश्यकता है. दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय टीम के नाम रहा. पहले सेशन में कंगारू टीम ने 95 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए. भारत की तरफ से शम्मी, सिराज और ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए. वही दूसरे दिन के दूसरे शासन की बात की जाए तो वह दोनों ही टीमों के लिए काफी मिलाजुला रहा.
151 रनों पर गवा दिए 5 विकेट
इस सेशन की शुरुआत से ही दोनों टीमों का दबदबा रहा. इस पूरे सेशन में 84 रन बने और 5 विकेट गिरे. 47 रन बनाने में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए, जबकि 37 रनों पर ही 2 भारतीय बल्लेबाज आउट हो गए. वहीं तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा दिखाई दिया. टीम इंडिया ने 114 रन बनाने में अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. पुजारा और विराट कोहली 14-14 रन बनाकर और रविंद्र जडेजा 48 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए, अजिंक्य रहाणे 29 रन और विकेटकीपर KS भरत 5 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं.