नई दिल्ली, PM Kisan FPO Yojana :- केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है. इन योजनाओं के जरिए सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहती है. इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जल्द ही जारी होने वाली है. अब तक इस योजना की 13 किस्ते जारी हो चुकी है और शीघ्र ही 14वीं किस्त कृषकों के खाते में ट्रांसफर होने वाली है.
सरकार ने किसानों के लिए शुरू की नई योजना
इसी कड़ी में सरकार ने किसानों के लिए एक और नई योजना की शुरुआत की है, जिसमें किसान को नया कृषि Business शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है. सरकार की इस योजना का लाभ आप Online माध्यम से ले सकते हैं. अगर आपको सरकार की इस योजना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो हमारे साथ बने रहिए. हम आपको इस योजना के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.
योजना के अंतर्गत दी जाएगी 15 लाख की राशि
इस योजना के अंतर्गत किसानों को अपना नया बिजनेस शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. सरकार किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में 15 लाख रुपए दे रही है. Scheme का लाभ लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक Organization या कंपनी बनानी है. योजना के तहत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे. इससे किसान कृषि से जुड़े उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं भी सरलता से खरीद सकते है.
योजना के पीछे सरकार का लक्ष्य
- सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए 2023- 24 तक 10,000 FPO का गठन करना चाहती है.
- सरकार चाहती है कि किसानों की उत्पादकता बढ़े और उन्हें बेहतर Return मिल सके.
- नए FPO को सरकार की ओर से 5 साल तक के लिए हैंड होल्डिंग और सहायता प्रदान करना है.
- सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनमें उद्यमिता कौशल विकसित करें.
इस प्रकार करें योजना के लिए Registration
- सबसे पहले आपको राष्ट्रीय कृषि बाजार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- Home Page पर दिए गए एफपीओ के Option पर क्लिक करना होगा.
- यहां ‘रजिस्ट्रेशन’ ऑप्शन पर Click करना होगा, जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
- अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा.
- पासबुक या कैंसिल चेक एवं आईडी प्रूफ को Scan करके अपलोड करना होगा.
- इसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार करें लॉग इन
- Login करने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर दिए गए एफपीओ के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- लॉगिन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलेगा.
- इसमें यूजरनेम पासवर्ड और Captcha कोड भरना होगा, इसके साथ ही आप लॉग इन कर सकते है.