Karan Deol Marriage: देओल परिवार में फिर से बजने जा रही है शहनाई, खुशी से फूले नहीं समा रहे धर्मेंद्र
मनोरंजन डेस्क :- Bollywood की शान धर्मेंद्र ने Industry में खूब नाम कमाया है. उनकी पत्नी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी को बॉलीवुड की Best जोड़ी माना जाता है. उनके दोनों बेटे सन्नी और बॉबी देओल भी सफल Actor है. लेकिन इस बार यह परिवार किसी और वजह से चर्चा में है. आपको बता दे कि धर्मेंद्र के घर शादी की शहनाई बजने वाली है.
धर्मेंद्र के पोते की होने जा रही है शादी
धर्मेंद्र के पोते और सन्नी देओल के बेटे करन देओल की शादी होने जा रही है. करन अपनी Long Time गर्लफ्रेंड और मशहूर फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती दृष्टि आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. इस बात का अंदाजा धर्मेंद्र के फूलों और लाइट्स से सजे बंगले को देखकर लगाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जोरो-शोरो से Busy है.
16 जून से शुरू होंगी शादी की रस्में
आपको बता दें कि 16 जून से करन और दृष्टि की शादी की रस्मो की शुरुआत होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार दृष्टि आचार्य और करण देओल लगभग छह साल से एक- दूसरे को Date कर रहे हैं और यह वर्ष ज़ब शुरू हुआ दोनों की सगाई भी की गई जिसमें पूरा देओल परिवार और बहुत नजदीकी लोग ही शामिल थे. जानकारी के अनुसार करण के दादा- दादी यानि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह के अवसर पर ही दोनों की सगाई हुई थी.
करण देओल ने इन फिल्मों में किया है काम
करण देओल के बारे में बताये तो उन्होंने अपने दादा की ही फिल्म यमला पगला दीवाना-2 में एक सहयोगी निर्देशक से अपने करियर को शुरू किया. इसके बाद फिल्म पल पल दिल के पास से अपना Acting डेब्यू किया और अब अपने-2 और देखो जरा जैसी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाने वाले हैं. दृष्टि के बारे में बताये तो वे भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से संबंध रखती हों मगर उन्होने शुरू से ही खुद को Limelight से दूर रखा है.
शादी में शामिल होगा पूरा बॉलीवुड
मिली जानकारी के अनुसार 18 जून को Mumbai के ताज लैंड्स एंड होटल में दृष्टि आचार्य और करण देओल का रिसेप्शन Function होगा. जिसमें बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ Industry की भी कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी. आशा जताई जा रही है कि पूरा बॉलीवुड इस शादी में नए जोड़े को बधाई देने शामिल होगा.