Delhi Cheapest Market: ये है मुगल काल से चल रहा सबसे सस्ता बाजार, कौड़ियों के रेट पर मिलेगा ब्रांडेड सामान
नई दिल्ली, Delhi Cheapest Market :- कई बार आपने सुना होगा कि दिल्ली के बाजारों में काफी कम Rate में आपको अच्छी चीजें मिल जाती है. Delhi का सरोजिनी नगर इसके लिए काफी Famous है. कहा जाता है कि वहां पर हर ब्रांड के कपड़े, जूते और अन्य समान बहुत ही कम कीमत पर प्राप्त हो जाता है. वैसे तो दिल्ली में इस प्रकार के कई Market है लेकिन आज हम आपको जिस बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं वह मुगलों के वक्त का बाजार है.
सुई से लेकर ब्रांडेड कपड़ों तक मिलता है हर सामान
यह बाजार सरोजनी नगर या जनपथ नहीं बल्कि दिल्ली का शाहदरा बाजार (Shahadra Market) है. यहां पर आपको आपकी हर मनपसंद चीज बहुत ही कम पैसे में मिल जाएगी. इस बाजार की विशेषता है कि यहां पर आपको सुई से लेकर Branded कपड़े यहां तक कि दुल्हन का सामान भी आसानी से मिल जाएगा. शाहदरा के इस छोटा बाजार में हर दिन लोगों की भीड़ रहती है. कोई तीज- त्योहार हो या ना हो आम लोग यहां खरीदारी करने के लिए हमेशा पहुंचते हैं. यहां पर इस प्रकार की कई दुकानें हैं जहां पर महिलाएं, बच्चे और युवा अपनी पसंद की चीजें जगह- जगह खरीदते दिखेंगे.
200- 300 रुपए में मिल जाती है धाँसू जींस
इस मार्केट की Special बात यह है कि यहां हर तरह की खरीदारी आसानी से हो जाती है. जो शाहदरा पहले मंडियों के लिए जाना जाता था वो अब कपड़ों और Jewelry के लिए काफी Famous है. कपड़ों में बढ़िया शर्ट और टी-शर्ट का Starting Price 100- 150 रुपए से है व कोई भी बेहतरीन जींस आपको 200 से 300 में मिल जाती है. इसी तरह से बेल्ट 50 से 100 रुपए में और औरतों के हाथों में पहने जाने वाले कंगन के Rate तो मात्र 50 रुपए से शुरु होते हैं.
आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी पूरे इंतजाम
वहीं कुछ सामान तो यहां पर आधे दाम में मिल जाता है. वहाँ रहने वाले लोगों के अनुसार शाहदरा की ये मार्केट मुगलकालीन बाजार (Mughal Era Market) है. इसमें Entry के लिए चार गेट हैं. बाजार में CCTV कैमरे लगाए गये है व आम लोगों की Security के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है. यह मार्केट यूपी से सटा हुआ है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लोग भी अपनी खरीददारी करने के लिए यहाँ आते है.