Haryana CET मे कम नंबर आने वालों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, बिना मेरिट वाले लाखों बच्चों की चमक सकती है किस्मत
पंचकूला :- हरियाणा में विद्यार्थी पिछले काफी समय से Haryana CET की मेंस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. विभाग की तरफ से बार-बार नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं. बता दें कि Group C के लिए 32000 पदों पर भर्ती होनी है. हाई कोर्ट की तरफ से केवल 4 गुना आवेदकों को ही स्क्रीनिंग के लिए बुलाए जाने के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पहले ही खारिज की जा चुकी है. अब हाईकोर्ट की तरफ से पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की गई है.
कम नंबर लाने वाले अभ्यार्थियों को मिल सकती है राहत
संयुक्त पात्रता परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी जिनका मेरिट में नीचे स्थान है, उन आवेदकों की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार को Notice जारी कर पूछा कि क्यों न इनको अंतरिम तौर पर राहत दी जाए. हाई कोर्ट की तरफ से Government को 21 June तक का समय दिया गया है. सरकार को 21 जून तक अपना जवाब हाईकोर्ट में दायर करना होगा. उसके बाद ही पता चलेगा कि विद्यार्थियों को राहत मिलती है या नहीं.
फिर से हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका
12 May को खारिज हुई याचिका से प्रभावित आवेदकों ने मामले में पुनर्विचार याचिका दायर कर इस फैसले पर पुनर्विचार करने का हाई कोर्ट से आग्रह किया था. नवीन एवं अन्य ने याचिका दायर करते हुए कोर्ट को बताया था कि सरकार ने ग्रुप सी व डी के पदों को भरने के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा करवाने का फैसला लिया था. परीक्षा में 50% अंकों को सामान्य श्रेणी के लिए तथा 40% अंक मिश्रित श्रेणी के लिए क्वालीफाई अंक तय किए गए थे. 11 लाख 22 हजार 200 आवेदकों ने इस Exam के लिए पंजीकरण किया था. वही 7 लाख 73 हजार लोग ही परीक्षा दे पाए थे.
सरकार कर रही है आवेदकों के साथ अन्याय
इसके बाद सरकार ने परीक्षा का परिणाम घोषित किया और 3 लाख से ज्यादा आवेदक परीक्षा में सफल रहे. इसके बाद सरकार ने फैसला लिया कि विज्ञापित पदों के चार गुना आवेदकों को ही स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जाए. याची ने कहा कि इस प्रकार नियमों को बदलकर परीक्षा पास करने वाले अन्य आवेदकों को वंचित करना, उनके साथ अन्याय है. परीक्षा पास करने वाले सभी आवेदकों को इन पदों के लिए मौका दिया जाना चाहिए. हरियाणा सरकार ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि परीक्षा के लिए पंजीकरण करते हुए याचिकाकर्ताओं को नियमों के बारे में पूरी जानकारी थी.