Cyclone Biparjoy: भारत मे चक्रवाती तूफान ने दी दस्तक, इन राज्यों मे मचा सकता है खलबली
नई दिल्ली :- वर्तमान समय में अरब सागर में चक्रवाती तूफान की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते मौसम विभाग के द्वारा Alert जारी किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि यह चक्रवात महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा गोवा को अधिक प्रभावित कर सकता है. बताया जा रहा है कि आने वाले 15 घंटों में यह है चक्रवात अपना विकराल रूप धारण कर सकता है. इससे बचने के लिए गुजरात में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ने 15 टीमों को तैनात किया गया है. इसके अलावा राज्य की 11 आपदा प्रबंधक टीमों को भी Alert पर रखा गया है.
भारत की तरफ बढ़ रहा विकराल चक्रवात Biparjoy
मौसम विभाग के द्वारा मछुआरों को गहरे समुंदर से जल्द से जल्द वापस लौटने की चेतावनी दी गई है. चक्रवात पूर्व मध्य अरब सागर से धीरे- धीरे उत्तर तथा उत्तर पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहा है. वर्तमान में यह चक्रवात पोरबंदर से 930 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम की तरफ है. मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान 135- 140 किलोमीटर की रफ्तार की हवा लेकर आएगा. इसके साथ ही तटीय इलाकों में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश की संभावना बताई जा रही है. चक्रवात का ज्यादातर असर तटीय इलाकों में होगा.
10,11 तथा 12 जून को ज्यादा खतरा
अहमदाबाद के मौसम विभाग की विज्ञान केंद्र निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि चक्रवात के चलते 10, 11 तथा 12 जून को 45 – 55 समुद्री मील पर घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. इसके साथ ही हवाओं की गति 65 समुद्री मील प्रति घंटा होने की संभावना भी है. चक्रवात के प्रभाव से तटीय इलाकों में बारिश भी हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने सभी बंदरगाहों को सूचना दे दी है.