खेती बाड़ीयोजना

Haryana News: हरियाणा मे किसानों को बड़ी राहत, हरियाणा सरकार ने खातों में डाले 29 करोड़ रुपये

चंडीगढ़ :- हरियाणा में किसानों की तरफ से MSP को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. आपको बता दे कि किसान सूरजमुखी के न्यूनतम समर्थन मूल्य के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे है, मगर इसी बीच हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों को राहत प्रदान की गई है. सरकार ने किसानों को अंतरिम राहत के तौर पर एक हज़ार रुपए प्रति एकड़ के अनुसार राशि प्रदान की है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

haryana cm 2

सरकार ने शुरू की खरीद 

हरियाणा निवास में पत्रकारों से वार्ता में मुख्यमंत्री ने बताया कि सूरजमुखी के Market Price के बारे में Study चल रही है. जैसी ही Report आएगी भावंतर भरपाई मूल्य में वृद्धि की जा सकती है. CM ने बताया कि हमारी सरकार वही है जिसने पहली बार सूरजमुखी की खरीद की शुरुआत की थी. पांच सालों से यह सिलसिला जारी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को सूरजमुखी की 36 हजार 414 एकड़ फसल के लिए 8528 किसानों को अंतरिम भावांतर भरपाई राशि के 29 करोड़ 13 लाख 12 हजार रुपये प्रदान किये जों उनके Accounts में भेज दिए गये है.

सोमवार तक किसानों को मिलेगा पैसा 

सोमवार तक किसानों को यह पैसा प्राप्त हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में हरियाणा में सूरजमुखी की खरीद 4800 रुपये प्रति क्विंटल पर हो रही है. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पहले Portal पर किसानों ने सूरजमुखी के लिए 40 हजार एकड़ क्षेत्र को रजिस्टर किया था. किसानों की मांग को देखते हुए तीन दिन के लिए Portal वापिस से खोला तो 17 हजार एकड़ क्षेत्र का फिर से Registration किया गया.

कांग्रेस से आठ गुना दिया मुआवजा 

ज़ब इस बारे में जांच कराई गई तो पता चला कि पंजीकृत भूमि पर सूरजमुखी की जगह दूसरी फसलें बोई गईं थी. ज़ब Verification की गई तो लगभग 9000 एकड़ क्षेत्र को हटाया गया और लगभग 6000 एकड़ को अभी Verify किया जा रहा है. आगे बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 10 साल में 1158 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया व हमारी सरकार ने 9790 करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान किया है. यह मुआवजा कांग्रेस से आठ गुना ज्यादा हैं.

उन्हें बदनाम करने की कोशिश

कांग्रेस सरकार में किसानों को दो-दो रुपये के चेक दिए जाते थे, जबकि हमने 500 रुपये का न्यूनतम मुआवजा दिया है. मुख्य्मंत्री ने किसानों को समझाया कि कुछ राजनीतिक लोग तथा किसान संगठन किसानों के नाम पर Politics करते हुए उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. कृपया करके किसान ऐसे लोगों की बातों में ना फंसे. Court ने भी साफ निर्देश दिए हैं कि Highway पर जाम नहीं लगाया जा सकता.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

One Comment

  1. Bhai free k pesse nhi chahiye , Jo hakk hai wohi mil jaaye bohtt hai , sarkar kheti ki or koi dhyan nhi de rhi, woh dheere. Dheere kheti ko khtm krnaa chahti hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button