WTC Final: भारतीय टीम पर मंडराए हार के बादल, जीतने के लिए आज बनाना होगा पहाड़ जैसा स्कोर
स्पोर्ट्स डेस्क :- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का फाइनल मुकाबला लंदन में खेला जा रहा है. आज इस मुकाबले का अंतिम दिन है. 4 दिन का खेल पूरा हो चुका है और 1 दिन का (WTC Final Match) खेल बाकि है. मैच का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी मिला-जुला रहा. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 123 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. सेट बैटर मार्नस लाबुसेन और कैमरन ग्रीन आउट हो गए. विकेटकीपर एलेक्स कैरी और मिचेल स्टॉर्क ने टीम का Score 250 के पार पहुंचा दिया.
जीत के लिए भारतीय टीम को 280 रनों की आवश्यकता
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 270 रनों पर अपनी पारी को डिक्लेअर कर दिया और भारत को जीत के लिए 444 रनों का टारगेट दिया. इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी. भारतीय टीम ने भी तेज शुरुआत की, लेकिन तीनों टॉप आर्डर बैटर के विकेट गंवा दिए, अर्थात रोहित शर्मा, शुभ्मन गिल और चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए. हालांकि विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे अभी भी नाबाद खेल रहे हैं. भारत ने चौथे दिन 164 रन तीन विकेट गंवाकर बना लिए हैं. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आज 280 रनों की आवश्यकता है.
बारिश की वजह से बढ़ सकती है बल्लेबाजों की परेशानियां
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत हासिल करने के लिए 7 विकेट की आवश्यकता है. यदि आज भारतीय टीम पूरे दिन बैटिंग करती है, तो यह टारगेट चेज किया जा सकता है. बता दें कि टेस्ट मैच में 1 दिन में इतना स्कोर बनाना कोई आसान बात नहीं है. यदि Match ड्रा हो जाता है, तो ट्रॉफी दोनों ही टीमों में शेयर की जाएगी. वहीं लंदन में आज सुबह से ही बादल भी छाए हुए हैं, यदि बारिश होती है तो भारतीय टीम के लिए बैटिंग करना मुश्किल हो सकता है.