IND vs WI: T20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
नई दिल्ली, Cricket Special :- भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय विमेंस टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही Indian Team की सेमीफाइनल की राह भी अब काफी आसान हो गई है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर लगातार आठवीं T20 जीत हासिल की. टीम इंडिया को पिछली बार वेस्टइंडीज से सन 2016 में विजयवाड़ा में हार का सामना करना पड़ा था. केपटाउन के मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम ने Toss जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय विमेंस टीम की शानदार जीत
विमेंस वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 118 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 19 ओवर में महज 4 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. Captain हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष के बीच 72 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी रही. हरमनप्रीत कौर ने 33 और रिचा ने 44 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज टीम की ओर से करिश्मा रामहरक ने दो विकेट लिए, जबकि हेली मैथ्यूज को एक विकेट मिला.
स्पिनर दीप्ति शर्मा ने लिए 3 विकेट
भारतीय टीम से स्पिनर दीप्ति शर्मा ने तीन Wicket हासिल किए. वहीं इसी के साथ दीप्ति शर्मा के T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे हो गए. दीप्ति के अलावा, रेणुका और पूजा ने भी एक- एक विकेट हासिल किया. वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उन्होंने महज 4 रन पर ही पहला विकेट गवा दिया.