जींद न्यूज़

Heart Of Haryana: जाने ‘जींद’ जिले को क्‍यों कहा जाता है हरियाणा का दिल, सुने सबसे पुराने शहर की अनसुनी कहानी

जींद :- हरियाणा में कुल 22 जिले हैं जिनमें से जींद भी एक महत्वपूर्ण जिला है. जींद जिले का निर्माण 1 नवंबर 1966 को हुआ था. हरियाणा के विभिन्न जिलों के बीच में स्थित होने के कारण इसे Heart ऑफ़ हरियाणा भी कहा जाता है. जींद जिले का नाम जिंद कौर के नाम पर पड़ा था. प्राचीन मान्यता है कि पांडवों ने जयंती देवी के सम्मान में मंदिर का निर्माण करवाया था. इस जिले में बहुत सारे ऐतिहासिक स्थल भी है, जिन्हें देखने के लिए दूर- दूर से लोग आते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Jind Mandir Temple News

हरियाणा की सियासी राजधानी जींद

जींद को हरियाणा की सियासी राजधानी भी कहा जाता है. प्राचीन मान्यता यह भी है कि महाराजा रणजीत सिंह ने इस शहर का नाम अपनी सबसे छोटी जिंद कौर के नाम पर रखा था, क्योंकि यह शहर तत्कालीन पटियाला रियासत के अंतर्गत आता था. इस मंदिर के चारों तरफ धीरे- धीरे लोगों ने घर बनाने शुरू कर दिए, जिससे कि धीरे- धीरे यहां एक पूरा शहर बस गया. खुदाई के दौरान प्राप्त अवशेषों से पता चलता है कि Jind अब तक कुल 5 बार बर्बाद हो चुका है. इसके अलावा कहा जाता है कि भगवान राम सीता के स्वयंवर के समय शिव के धनुष को तोड़ने के लिए इसी शहर से होकर गुजरे थे.

जींद जिले में आज भी स्थित है भूतेश्वर मंदिर  

जींद जिले में प्राचीन शिव मंदिर भी है जिसे आज भूतेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर कई पवित्र मंदिरों में से एक हैं. इस Temple का निर्माण जींद के शासक रघुबीर सिंह ने करवाया था. इस मंदिर के चारों ओर एक बड़ा टैंक है जिसे स्थानीय रूप से रानी का तालाब भी कहा जाता है. इसके अलावा Jind जिले में एक ऐतिहासिक शहर नरवाना भी है. निर्वाण झील के नाम पर इसका नाम नरवाना पड़ा था. बाबा गैबी साहिब मंदिर के पास निर्वाण झील स्थित है, बाबा हजरत गैबी साहिब सूफ़ी संत थे जो रहस्यमई तरीके से जमीन में गायब।

जींद रियासत के राजा थे गजपत सिंह 

वही इतिहासकार जितेंद्र अहलावत ने बताया कि 1775 में राजा गजपत सिंह Jind रियासत के राजा थे. नाभा, पटियाला और जींद तीनों रियासतों के राजा एक ही परिवार से थे. यदि कोई जींद आना चाहता है तो इसके लिए Railway, हवाई और सड़क मार्ग से आ है. सड़क मार्ग से दिल्ली, पटियाला, चंडीगढ़ और राज्य के अन्य शहरो से Jind अच्छी तरह से जुड़ा हुआ. जींद उत्तरी रेलवे के फिरोजपुर दिल्ली खंड पर स्थित है. नई दिल्ली में निकटतम हवाई अड्डा जींद से कुल 110 Km की दूरी पर स्थित है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button