Indian Women हैंडबॉल टीम ने जॉडर्न में रचा इतिहास, गोल्ड पर किया कब्ज़ा- टीम में जींद की 5 बेटियाँ
जींद :- भारतीय महिलाओं ने जॉर्डन में लहराया अपने भारत का झंडा. हाल ही में खबर आई है कि भारतीय महिला हैंडबॉल टीम (Indian Women’s Handball Team) ने जॉर्डन में हो रहे Games में नया इतिहास रचा है. भारतीय टीम ने वेस्ट एशियन Women चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल किया है. भारत की इस टीम में जींद की 5 बेटियाँ शामिल है. यह खबर पूरे भारत देश के साथ- साथ हरियाणा के लिए भी बहुत ही खुशी की खबर है.
जींद की बेटियों ने लहराया जॉर्डन में भारत का झंडा
बताया जा रहा है कि यह सब लड़कियां जींद के हैंडबॉल क्लब की खिलाड़ी रहीं है. इन सभी लड़कियों ने छठी कक्षा के बाद ही हैंडबॉल खेलना शुरू कर दिया था. इनके कोच चिराग ढांडा ने बताया कि भारतीय हैंडबॉल टीम ने जॉर्डन में एक नया इतिहास रचा है. जॉर्डन की टीम को भारत ने 28-21 के अंतर से हराया है. हरियाणा के जींद जिले के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि जींद की लड़कियों ने इतने उच्च स्तर पर भारत का झंडा लहराया है.