ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट मैच में Top पर पहुंचा भारत, तीनों फॉर्मेट में इंडिया बनी No.1 टीम
स्पोर्ट्स डेस्क :- Indian Team ICC Test Ranking में No. 1 Position पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार Test Matches की Series में पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद अब Yeam India शीर्ष पर हो गई है. नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में 132 रन से जीत हासिल की थी. आपको बता दे कि Team India ने ऑस्ट्रेलिया को 1st Position से हटा दिया है. अब भारत तीनों Format में No. 1 Position पर पहुंच गया है. आपको बता दें कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम 2014 में एक ही समय में तीनों Format में पहले स्थान पर थी. परंतु अब Team India पहली बार तीनों फॉर्मेट में एक ही समय में शीर्ष पर पहुंच गई है.
Indian Team Australia से 4 अंक आगे
आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया पर जीत प्राप्त करने के बाद अब रोहित शर्मा की Team के 115 अंक हो गई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 अंकों से पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही तीसरे स्थान पर England की टीम है. इंग्लैंड की टीम के पास 106 अंक है. England के पास 16 फरवरी से New Zealand के खिलाफ शुरू होने वाली Series में अपनी Ranking को सुधारने का अवसर होगा.
अश्विन और जडेजा को भी मिला लाभ
ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारत की स्पिन जोड़ी रविंद्र चंद्र अश्विन और रविंद्र जडेजा की Ranking में भी बदलाव आ गया है. अब अश्विनी गेंदबाजों की Ranking में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के करीब पहुंच गए हैं. वही आपको बता दें कि जडेजा Ranking में काफी ऊपर पहुंच गए है. दोनों Spinners ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल मिलाकर 15 Wickets हासिल किए थे. अश्वनी ने मैच में पहले 3 और दूसरी पारी में 5 Wicket लिए थे. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस Ranking में शीर्ष पर है परंतु अश्विन उनसे सिर्फ 21 अंक Rating पीछे है.
रोहित ने लगाई दो स्थानों की छलांग
ICC की आधिकारिक Website से मिली जानकारी के मुताबिक वेस्टइंडीज के उभरते हुए Spinner गुडाकेश मोदी ने जिंबाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 19 विकेट लेकर खुद को साबित किया था. वह केवल तीन Test Match के बाद 77 स्थान की छलांग लगाकर 46था स्थान पर पहुंच गए थे. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी स्थिति को सुधारा है. उन्होने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था. अब वह दसवें स्थान से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं.