Haryana New Railway Line: हरियाणा के इस रूट पर नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, डबल ट्रैक के लिए काम हुआ शुरू
झज्जर :- हरियाणा को जल्द ही नई रेलवे लाइन का तोहफा मिलने वाला है. खट्टर सरकार ने भी इसके लिए हामी भर दी है. हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (HRIDC) की तरफ से भी इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया गया है. HRIDC ने इस रेलवे लाइन के बारे में फिजीबिलिटी स्टडी रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी B&R विभाग को सौंप दी है. राज्य सरकार ने तो इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है लेकिन केंद्र सरकार से भी स्वीकृति लेने के लिए इसे भेजा जाएगा. जैसे ही केंद्र सरकार इसके लिए हामी भरेगी Project पर काम शुरू होगा.
गढ़ी हरसरू जंक्शन से फर्रुखनगर तक सिंगल लाइन होगी Double
आपको बता दें कि खट्टर सरकार ने गढ़ी हरसरू जंक्शन से अशोक नगर के रास्ते झज्जर तक नई रेलवे लाइन बिछाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस Project से गुरुग्राम की वाया फर्रुखनगर व झज्जर के रास्ते ट्रेन से पश्चिम और उत्तर पश्चिम जिलों के साथ Connectivity बढ़ेगी और 2 घंटे तक के समय की भी बचत होगी. परियोजना के तहत गढ़ी हरसरू जंक्शन से फर्रुखनगर तक 11km की सिंगल लाइन को Double किया जाएगा और फर्रुखनगर से झज्जर तक 24 किलोमीटर का नया Railway Track बिछाया जाएगा.
हजारों यात्रियों को मिलेगा फायदा
इस परियोजना पर लगभग 1225 करोड़ रुपए का खर्च आएगा जो केंद्र और राज्य सरकार मिलकर वहन करेंगी. अभी झज्जर, रोहतक हिसार, भिवानी और जींद जाने हेतु वाया दिल्ली या रेवाड़ी होकर जा सकते हैं. अभी तक गुरुग्राम से फर्रुखनगर तक 3 Passenger Train चलती हैं लेकिन इस परियोजना से हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा. यह प्रोजेक्ट साउथ हरियाणा इकोनॉमिक रेल कॉरिडोर की दिशा में भी फायदेमंद रहेगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को जल्दी शुरू किया जाएगा.
बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
उन्होंने कहा कि HRIDC अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें सभी Formalities पूरी करने के लिए निर्देशित किया गया था. झज्जर-फर्रुखनगर रेल लाइन बिछने के बाद क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर होगा. नई Industry स्थापित होने के बाद यहां रोजगार के नए मौके बढ़ेंगे और बाजारों में भी व्यापार में वृद्धि होगी फर्रुखनगर में काफी संख्या में कारगो व लॉजिस्टिक हब स्थापित है. ऐसे में रेल के सीधे Connect होने के बाद यहां पर औद्योगिक विकास की संभावनाओं में भी वृद्धि होगी.