गैजेट डेस्क, Online Games Ban In India :- आज के इस डिजिटलाइजेशन के दौर में लोग अधिक से अधिक डिजिटल माध्यमों का प्रयोग कर रहा है. वहीं अगर युवा वर्ग की बात की जाए तो युवाओं में मोबाइल Phone का काफी क्रेज बढ़ता जा रहा है. वहीं अब मोबाइल फोन में ऐसे Online गेम चल पड़े है, जिसमे बच्चे और युवा काफी Interest ले रहे हैं. बच्चे पढ़ाई में कम रुचि लेकर ऑनलाइन गेमिंग खेलने में काफी रुचि ले रहे है. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला
वहीं अगर सुरक्षा को लेकर बात की जाए तो Online गेम सुरक्षा को भी काफी प्रभावित करते हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने Online गेमो को लेकर बड़ा ऐलान किया है. जल्द ही सरकार यूजर्स की Security को नुकसान पहुंचाने वाले तीन गेमो को हटाने जा रही है. सरकार का मानना है कि ये मोबाइल वीडियो या Online गेम Users की सिक्योरिटी के लिए काफी हानिकारक हो सकती है. जो भी एक बार इन गेमो में रुचि लेने लग जाते है उनको इसकी लत लग जाती हैं. एक बार लत लग जाने के बाद इसे छुड़ा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है.
3 तरह के गेमो को किया जाएगा बैन
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने पहली बार Online गेमिंग को लेकर एक रूपरेखा तैयार की है हम देश के 3 तरह के खेलों को परमिशन नहीं देंगे. ऐसे खेल जिसमें सट्टेबाजी शामिल है या जो यूजर्स के लिए हानिकारक है और जिसकी लत यूजर्स को लग सकती है ऐसे गेमो को देश में बैन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने इन खास Games की कोई List जारी नहीं की है. हाल फिलहाल देखने में आया है कि बहुत सारे गेम ऐसे हैं जिन्होंने बच्चों और युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को काफी नुकसान पहुंचा है.
पहले भी भारत में की जा चुकी कुछ ऐप बैन
सरकार ने इससे पहले भी नागरिकों की Security को ध्यान में रखते हुए PUBG मोबाइल ऐप को भारत में बैन कर दिया था. पब्जी की वजह से यूजर्स पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा था, जिस वजह से कई यूजर्स ने सुसाइड तक कर लिया था. इसके अलावा भारत सरकार ने डेटा सुरक्षा समस्याओं के कारण TikTok को भी भारत में बैन कर दिया गया था. भारत में ऑनलाइन गेमिंग मार्केट के साइज की बात करें तो वर्ष 2022 में यह 135 अरब रूपये था. वही अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2025 तक यह 231 अरब रूपये को पार कर जाएगा.