NEET Result 2023 Link: NEET UG रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे 21 लाख छात्रों के लिए खुशखबरी, कुछ ही देर बाद इस लिंक से चेक करें रिजल्ट
नई दिल्ली :- मेडिकल स्नातक दाखिले की परीक्षा NEET UG 2023 Result का विद्यार्थी पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. अब Result को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. National Testing Agency के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एजेंसी परीक्षा की मूल्यांकन सूची तैयार करके स्वास्थ्य मंत्रालय को देगी. इसी के आधार पर आगे मेडिकल कॉलेजों में स्नातक दाखिले की काउंसलिंग शुरू की जाएगी.
आज खत्म होगा लाखों विद्यार्थियों का इंतजार
NTA ने सोमवार को मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. अभ्यार्थी सोमवार को 200 रूपये प्रति चैलेंज शुल्क का भुगतान करके शाम 4:00 बजे तक आपत्तियां भी दर्ज करवा सकते थे. अब रिजल्ट को लेकर अपडेट सामने आ रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आज दोपहर बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. NTA ने स्नातक मेडिकल दाखिलों के लिए 7 मई 2023 को नीट यूजी परीक्षा आयोजित करवाई थी. इस परीक्षा में 21 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था.
इस प्रकार अभ्यार्थी चेक कर सकते हैं NEET UG Result
NTA की तरफ से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंटरेंस टेस्ट की अंतरिम आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है. इस पर आपत्तियां दर्ज करवाने की विंडो भी अब बंद हो गई है. परिणाम की घोषणा करने के बाद परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार अपने स्कोर neet.nta.nic.in वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही NTA अखिल भारतीय टॉपर्स के नाम और श्रेणी अनुसार कट ऑफ अंक और परसेंटाइल रैंक की घोषणा भी कर दी जाएगी. NTA स्कोरकार्ड पर विषय के अनुसार अंक, अखिल भारतीय रैंक और अन्य जानकारियां भी लिखी होती है.