Gadar 2: ‘दामाद है वो PAK का, दहेज में लाहौर ले जाएगा’, गदर-2 के डायलॉग्स ने खड़े किये रौंगटे, प्रोमो ने मचाई तबाही
एंटरटेनमेंट डेस्क :- सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म Gadar 2 इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई है. इस फिल्म का दर्शक पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे है. 23 सालों के लंबे इंतजार के बाद कल इस क्लासिक्स फिल्म का बड़े पर्दे पर प्रीमियम हुआ. इस Film के पहले पार्ट में सनी देओल और अमीषा पटेल की प्रतिष्ठित जोड़ी मुख्य भूमिका में थी अब फिल्म के दूसरे पार्ट में भी यही जोड़ी धमाल मचाएगी.
जल्द खत्म होगा फैंस का बड़ा इंतजार
सनी और अमीषा के अलावा इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 11 August को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और रणबीर की फिल्म को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी. इस फिल्म का फैंस पिछले काफी लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.अब जल्द ही अगस्त में उनका यह इंतजार खत्म हो जाएगा.
ये देखो दर्शको का उत्साह
Here are fan reactions video of #Gadar2 teaser played along with Gadar re release. pic.twitter.com/bPcCBQSoYW
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 9, 2023
यह डायलॉग हो रहा है तेजी से वायरल
इस फिल्म के टीचर में आप देख सकते हैं कि 1971 में लिखा हुआ है, इसके बाद हमें तारा सिंह की एंट्री देखने को मिलती है. गदर टू का एक डायलॉग काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप इस टीचर में देख सकते हैं कि एक महिला की आवाज से टीजर की शुरुआत होती है. जिसमें कहा गया है कि ‘दामाद है वह पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ. वरना इस बार वह दहेज में लाहौर ही ले जाएगा.’ यह डायलॉग Social Media पर काफी धूम मचा रहा है. यूजर्स की तरफ से भी इस पर तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही है. कुछ यूजर्स तो थिएटर से पहले ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.