Weather Forecast: हरियाणा में अगले चार दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है भारी वर्षा
चंडीगढ़, Weather Forecast :- हरियाणा में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदला- बदला नजर आ रहा है. गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है, Temperature में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. कूलर, AC चलाने के बाद भी लोगों को (Haryana Weather Update) गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी अचानक बारिश हो जाती है, तो कभी सूर्य की तपिश की वजह से अचानक तापमान में वृद्धि हो जाती है.
इस सप्ताह कैसा रहेगा हरियाणा Weather Forecast
मौसम विभाग की तरफ से 4 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया गया है. वैसे तो अगले 48 घंटों के दौरान हरियाणा के अधिकतम तापमान में कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. उसके बाद Temperature में दो से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जा सकती है. पूर्वानुमान के अनुसार आज हरियाणा में बारिश नहीं होगी, अर्थात् गर्मी से लोगों को इसी प्रकार परेशान होना होगा.
कल से हरियाणा के मौसम में होगा बदलाव
कल से हरियाणा के मौसम में बदलाव (Haryana Weather Update) देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 15 से 17 June तक उत्तर हरियाणा, दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा, पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम हरियाणा के विभिन्न जिलों में गरज व चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेगी, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत अवश्य मिलेगी. हल्की बूंदाबांदी की वजह से Temperature में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
Forecast and Warnings #HARYANA #PUNJAB dated 14.06.2023 pic.twitter.com/QOLSYeegXb
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 14, 2023
18 जून को हरियाणा के इन जिलों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान (Weather News) के अनुसार 18 जून को दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व हरियाणा के विभिन्न जिलों में तेज (Haryana Rain Update) रफ्तार से हवाएं चलेंगी. दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व हरियाणा यानि महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत आदि जिलों में गरज व चमक के साथ तेज बारिश दर्ज की जा सकती है. तेज बारिश की वजह से तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी.