Metro News: यात्रियों की बल्ले- बल्ले, भारत में पहली बार मिलेगी रिंग मेट्रो की सौगात
नई दिल्ली :- दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली Metro के विस्तार योजना पर जोरों शोरों से कार्य किया जा रहा है. इन परियोजनाओं से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के आसपास बसे शहरों को काफी लाभ होगा. आज की इस खबर में हम आपको नई मेट्रो परियोजना के बारे में पांच महत्वपूर्ण तथ्य बताएंगे. DMRC राष्ट्रीय राजधानी में ट्रांसपोर्टर रिंग मेट्रो लाइन के विकास पर भी काम किया जा रहा है.
रिंग मेट्रो लाइन से इन शहरों को मिलेगा लाभ
विस्तार परियोजना पूरी होने के बाद DMRC की पिंक लाइन भारत की पहली रिंग मेट्रो होगी. इसके अलावा, अतिरिक्त 12.55 KM के साथ मजलिस पार्क- मौजपुर कॉरिडोर को कुल 71.5 KM तक कवर करने वाली सबसे लंबी मेट्रो लाइन बन जाएगी. इससे कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा और सड़कों पर भीड़ भी कम होगी. जैसे ही रिंग मेट्रो कॉरिडोर का काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ सहित दिल्ली के सैटेलाइट शहरों के यात्रियों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
रिंग मेट्रो स्टेशन से जोड़े जाएंगे कई स्टेशन
रिंग मेट्रो डीएमआरसी की सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है. इस पर काफी जोरों- शोरों से कार्य भी किया जा रहा है. यह पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली सहित कई गलियारों को आपस में जोड़ेगा. कुछ रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि कोरिडोर ट्रिपल डेकर मेट्रो का संचालन करेगा और मेट्रो लाइन के नीचे फ्लाईओवर बनाया जाएगा. Delhi Ring Metro Station से कई स्टेशनों को जोड़ा जाएगा. इनमें दिल्ली रिंग मेट्रो बुराड़ी स्टेशन, सोनिया विहार स्टेशन, खजूरी खास स्टेशन, भजनपुरा स्टेशन, झरोदा स्टेशन, जगतपुर विलेज स्टेशन, सूरघाट स्टेशन, यमुना विहार स्टेशन और मौजपुर- बाबरपुर स्टेशन आदि स्टेशन शामिल है.
जून 2024 तक पूरा हो सकता है कार्य
मजलिस पार्क- मौजपुर कोरिडोर से रिंग रोड पर मेट्रो स्टॉप की संख्या 8 तक बढ़ जाएगी, जिससे कुल स्टॉप 47 हो जाएंगे. इनमें 11 इंटरचेंज स्टेशन होंगे, जो पिंक लाइन को दिल्ली मेट्रो की अन्य रेल लाइनों से कनेक्ट करेंगे. पिंक लाइन का विस्तार DMRC के चौथे चरण के विकास योजना का हिस्सा है. वैसे तो इस परियोजना का कार्य सितंबर 2023 तक पूरा होना था, परंतु देरी की वजह से अब जून 2024 तक इसका कार्य पूरा हो सकता है.