Amazon Prime Lite: अमेज़न प्राइम के लाइट प्लान ने छुड़ाए जियो सिनेमा के छक्के, महज इतने रुपए में मिलेगा ‘मारक’ मजा
टेक डेस्क :- अमेजन की तरफ से नया Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया गया है. बता दें कि इस सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत रेगुलर अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के प्लान से बेहद ही कम होने वाली है. जिस वजह से ग्राहकों में भी इस प्लान को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है. जियो सिनेमा ने भी 999 रूपये में एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान Launch किया है. इसकी टक्कर में Amazon ने लाइट वर्जन लॉन्च करके बड़ा दांव चल दिया है. अब देखना होगा कि दोनों प्लांस में से कौन ग्राहकों की पहली पसंद बनता है.
अमेजन प्राइम ने लॉन्च किया Amazon Prime Lite
अमेज़न प्राइम लाइट एक Annual सब्सक्रिप्शन प्लान है. यह प्लान पूरी 1 साल की वैधता के साथ आता है. इस प्लान की कीमत भी 1000 रूपये से कम है. अमेज़न प्राइम लाइट एक सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान है, आप इसे महज 999 रूपये में खरीद सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ, यदि अमेज़न प्राइम के रेगुलर प्लान की बात की जाए तो इस प्लान की कीमत 1499 रूपये है. वही, इसका लाइट वर्जन 999 रूपये में आता है. अमेज़न प्राइस का Monthly सब्सक्रिप्शन प्लान 299 रूपये में आता है. वही तिमाही वाले प्लान की कीमत 599 रूपये है.
Amazon Prime लाइट प्लान में मिलेंगे ये फायदे
- अमेज़न प्राइम लाइट में Fast डिलीवरी मिलेगी, यह प्लान 1 या 2 दिन में डिलीवरी का ऑप्शन देता है. अमेज़न प्राइम केयर रेगुलर प्लान की तरह ही इस प्लान में भी अमेजन Music और वीडियो सब्सक्रिप्शन मिलता है.
- अमेज़न के रेगुलर प्लान में ग्राहकों को 4K स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है इस एक Single रिचार्ज में 6 डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की जा सकती है. इसके विपरीत, अमेज़न प्राइम लाइट में प्राइम रीडिंग और अमेजन म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
- दोनों प्लान में स्ट्रीमिंग Quality में अंतर देखने को मिलता है. अमेज़न प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान में दो डिवाइस पर अनलिमिटेड एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा भी मिलती है.
- वही जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन में 4 डिवाइस में स्ट्रीमिंग की सुविधा ही ग्राहकों को मिलती है.