NEET 2023 में असफल विद्यार्थी न हो निराश, नाम मात्र के खर्चे में यहाँ से ले MBBS की डिग्री
नई दिल्ली :- यदि आप भी MBBS डॉक्टर बनना चाहते हैं, परंतु आपकी घरेलू स्थिति ठीक नहीं है यानि आपके माता-पिता डॉक्टर बनने की पढ़ाई- लिखाई का खर्चा नहीं उठा सकते, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज की इस खबर में हम आपको Cheapest Medical Education के बारे में जानकारी देंगे. आज हम आपको कुछ विदेशी देशों की लिस्ट देंगे, जहां से आप काफी सस्ती कीमतों पर Medical Course’s करके Doctor बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं.
इस वजह से लाखों विद्यार्थी रह जाते हैं डॉक्टर बनने से वंचित
देश के जितने भी युवा है, जो 12वीं पास कर चुके हैं और डॉक्टर बनना चाहते हैं. Doctor बनने के लिए उन्हें MBBS में दाखिला लेना जरूरी है. NEET UG 2023 का रिजल्ट भी जारी हो चुका है, अब जल्द ही मेडिकल कोर्स के लिए दाखिला प्रक्रिया भी शुरू होने ही वाली है. विद्यार्थियों की तरफ से पिछले काफी समय से NEET UG रिजल्ट 2023 का इंतजार किया जा रहा था. हमारे अनेकों मेधावी छात्र- छात्राओं को 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त होते हैं और वह NEET UG को क्रैक करने के बाद भी डॉक्टर नहीं बन पाते. इसकी मुख्य वजह भारत में डॉक्टरी की पढ़ाई काफी महंगी होना है.
भारत में काफी महंगी है डॉक्टर की पढ़ाई
यही कारण है कि हमारे लाखों विद्यार्थी डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने से वंचित रह जाते हैं, हर विद्यार्थी के लिए इतनी महंगी पढ़ाई पूरी करना पॉसिबल नहीं हो पाता. हमारे अपने देश भारत में डॉक्टरी की पढ़ाई लिखाई कितनी महंगी है, इसकी तो आपको जानकारी है.अब हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में जानकारी देंगे जिनमें डॉक्टरी की पढ़ाई आप काफी सस्ते में कर सकते हैं.
इन देशों में काफी सस्ती है डॉक्टर की पढ़ाई
- यूक्रेन
- किर्गिस्तान
- कजाकिस्तान
- रूस
आप उपरोक्त सभी देशों में आसानी से सस्ते में मेडिकल की पढ़ाई कर सकते है और आसानी से डॉक्टर बनने के सपने को भी पूरा कर सकते हैं.