Delhi Water Crisis: दिल्ली वालों को अब ज़्यादा सताएगी गर्मी, 3 दिन नहीं मिलेगा पानी
नई दिल्ली :- यदि आप भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. कल सुबह- सुबह Haryana में सोनीपत के पास खूबरू और ककरोई रेगुलेट के बीच कच्चे पानी को ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाने वाला कैरियर लाइन चैनल टूट गया. इस वजह से नहर पर लगे पानी के साथ प्लांट प्रभावित हुए. इस नहर से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की Supply होती है. इस वजह से दो-तीन दिन दिल्ली वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्लीवासियों को और भी सताएगी गर्मी
दिल्ली के कुछ इलाकों में अगले दो- तीन दिनों तक पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है. जल मंत्री सौरभ भारद्वाज की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाणा सरकार और उसके सिंचाई विभाग के साथ युद्ध स्तर पर CLC की बहाली पर काम किया जा रहा है. मौजूदा समय में हरियाणा से दिल्ली में कच्चे पानी की सप्लाई में लगभग 20 परसेंट की कमी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड पानी की राशनिंग की कोशिश भी कर रहा है. इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में पानी की सप्लाई न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मरम्मत करने में लगेगा दो- तीन दिनों का समय
ऐसे में 30 लाख लोगों को पानी की कमी से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जल बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि पैच काफी बड़ा है और पड़ोसी राज्य के अधिकारियों के अनुसार क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत करने में दो-तीन दिन आराम से लग जाएंगे. CLC से दिल्ली को करीब 750 क्यूसेक कच्चे पानी की आपूर्ति होती है, वही लाइन खराब होने की वजह से आपूर्ति घटकर 670 क्यूसेक रह गई है.
दिल्ली के इन इलाकों में प्रभावित होगी पानी की सप्लाई
Delhi Government की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि बवाना, द्वारका, नांगलोई, हैदरपुर, वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला के प्लांट प्रभावित होंगे. वही दिल्ली के कई क्षेत्रों जैसे मध्य, दक्षिण और नई दिल्ली जिलों, राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली उच्च न्यायालय, विभिन्न देशों के दूतावासों, अन्य महत्वपूर्ण इमारतों, उत्तरी और पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की सप्लाई पर प्रभाव देखने को मिलेगा.