जॉब डेस्क :- नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. अगर आप भी पुलिस में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. ऐसे में अगर आप भी इन पदों के लिए इच्छुक हैं तो अपने आवेदन भेज सकते हैं.
44 पदों पर होगी भर्ती
इन पदों के लिए आपको Online माध्यम से आवेदन भेजने होंगे. आपको बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) Executive के पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती के जरिए 44 पदों को भरा जाएगा. इन 44 पदों में से 23 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए जबकि 16 पद महिला उम्मीदवारों के लिए है, तथा पांच पद Ex-service Man के लिए रखें गये हैं. यह पद Temporary आधार पर भरें जायेंगे.
21 June से शुरू होंगे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए जल्द ही आवेदन कर पाएंगे. 21 जून से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी जो 15 जुलाई तक चलेगी. इन पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी. आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है ऐसे में आपको बता दें कि जो भी उम्मीदवार Graduate है वह Apply कर सकते हैं.
इस प्रकार होगा Selection
अगर चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास करेगा उसे Physical Test लिए बुलाया जाएगा. इस प्रकार लिखित परीक्षा और फिजिकल के माध्यम से पदों पर भर्तियां की जाएंगी. चयनित उम्मीदवारों को Rs: 29200-92300/- वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर भी Visit कर सकते हैं.