Haryana: कैथल जिले के बस यात्रियों को बड़ी राहत, अगले सप्ताह रोडवेज के बेड़े मे शामिल होंगी 20 नई बसें
कैथल :- हरियाणा रोडवेज विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए समय- समय पर नई- नई बसे रोडवेज Depot में शामिल कर रहा है. हरियाणा की प्रगति और विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज यात्रियों के लिए बसों की सुविधा होना जरूरी है. छोटे रूटों पर तो बसे पहले से ही चलाई जा रही थी, किंतु अब नई बसें शामिल करने के बाद लंबे रूटों पर भी बसें चलाई जाएंगी. लंबे रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह बेहद राहत भरी खबर है.
कैथल रोडवेज डिपो में शामिल होंगी नई बसें
रोडवेज बेड़े में नई बसों के शामिल होने से पिछले लंबे समय से बंद पड़े रूटों पर भी बसों चलाया जाएगा. कुछ Route ऐसे भी थे जहां पर बसे नहीं जा रही थी, ऐसे में बार- बार यात्रियों द्वारा बंद पड़े रूटों पर बसें चलाने की मांग की जा रही थी. यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए हरियाणा रोडवेज ने कैथल Depot में 20 नई बसें शामिल करने का फैसला लिया है. इससे पहले भी दिसंबर 2022 से लेकर अब तक कैथल रोडवेज Depot में 76 नई बसों को शामिल किया जा चुका है.
बंद पड़े और लम्बे रूटों पर चलाई जाएंगी बसें
कैथल Depot में वर्तमान में कुल 185 बसें है और अगले सप्ताह तक Roadways बेड़े में 20 नई बसें ओर आ जाएंगी. जिसके बाद नई बसों की संख्या बढ़कर 200 के पार हो जाएगी. Depot में नई बसों के शामिल होने के बाद 4 साल से बंद पड़े लंबे रूटों पर जैसे कैथल से जयपुर, कैथल से देहरादून, कैथल से कटरा और हरिद्वार के लिए पुनः बसों का संचालन किया जाएगा. लंबे रूटों पर बसों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है, क्योंकि लंबे रुटो पर जाने के लिए यात्रियों को बार- बार बसें बदलनी पड़ती थी परंतु अब उन्हें बार- बार बसें बदलने की जरूरत नहीं है
यात्रियों को होगी सुविधा
कैथल डिपो के महाप्रबंधक अजय गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि Depot में बसों की कमी नहीं है. तबादले के कर्मचारियों के बाद अब सरकार ने कौशल निगम के तहत परिचालकों की भर्ती करना शुरू किया हुआ है. हड़ताल के दौरान जिन कर्मचारियों को अस्थाई तौर पर लगाया गया था उन्हें अब सरकार कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती कर रही है. वैसे तो डिपो में पहले से बसों की कोई कमी नहीं है, फिर भी नई बसों के आने से यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएंगी.