IND vs WI: वेस्टइंडीज के साथ T20 सीरीज के लिए हार्दिक के योद्धा तैयार, खराब फॉर्म के चलते कटेगा इन बड़े खिलाड़ियों का पत्ता
स्पोर्ट्स डेस्क :- वेस्टइंडीज दौरे के साथ टीम इंडिया (IND vs WI) नई शुरुआत के लिए बिल्कुल तैयार है. बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस वजह से खिलाड़ियों के साथ- साथ पूरे देश की प्रशंसकों की भी उम्मीदें टूट गई थी. वेस्टइंडीज दौरे पर Team India को पांच टी- 20 मुकाबले भी खेलने हैं. ऐसे में खबरें सामने आ रही है कि हार्दिक पंड्या T- 20 के कप्तान होंगे. इस दौरे के लिए टीम इंडिया से कई पुराने Player’s खराब फॉर्म की वजह से बाहर हो सकते है.
इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकती है टी- 20 मैच में एंट्री
ऐसे में कुछ युवा खिलाड़ियों को इस दौरे पर एक बार फिर से खेलते हुए देखा जा सकता है. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको संभावित स्कवॉड के बारे में जानकारी देंगे. वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में 4 Openers को शामिल किया जा सकता है. IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन को ओपनर्स के रूप में Team में शामिल किया जा सकता है. इन चारों में से कोई दो खिलाड़ी आपको टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर में शामिल हो सकते है कई नए खिलाड़ी
वही मिडल ऑर्डर की बात की जाए, तो इसमें कुछ शानदार खिलाड़ियों के नाम शामिल है जिसमें सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और नेहल वढ़ेरा को भी Team में शामिल किया जा सकता है. इन खिलाड़ियों को कप्तान हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल का साथ मिलेगा. देखना होगा कि रविंद्र जडेजा को इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया जाता है या उन्हें रेस्ट दिया जाता है. गेंदबाजी की बात की जाए, तो टीम में रवि बिश्नोई और यूज़वेंद्र चहल के साथ अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और आकाश मधवाल को शामिल किया जा सकता है. इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित Team
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, आकाश मधवाल.