BAN vs AFG: टेस्ट मैच मे अफगानिस्तान को रौंद बांग्लादेश ने रचा इतिहास, बना दिया 21वीं सदी का ये महा रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क :- ढाका में बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच एकमात्र मैच हुआ. ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में यह Test Match खेला गया. टेस्ट क्रिकेट में 21वीं सदी की यह सबसे बड़ी जीत है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. आइये आपको बताते है कि कौन सी टीम को जीत मिली और किसके हिस्से हार आई.
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दी मात
आपको बता दे कि इस Test Match में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रनों से मात दी. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 382 रन बनाए जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 146 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाकर डिक्लेयर किया और अफगानिस्तान को मात्र 115 रनों पर रोक दिया. इस तरह बांग्लादेश ने 546 रनों की बड़ी जीत हासिल की. टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से देखा जाए तो बांग्लादेश के नाम अब तीसरी सबसे बड़ी जीत हो चुकी है.
बांग्लादेश के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
इस Record List में पहले नंबर पर इंग्लैंड और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. इंग्लैंड 1928 में 675 रनों से जीता था वही ऑस्ट्रेलिया ने 1934 में 562 रनों से टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी. अफगानिस्तान के विरुद्ध एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दोनों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहली पारी में Opener महमुदल हसन ने 76 और तीन नंबर के बल्लेबाज़ नजमुल होसैन शंतो ने 146 रन बनाये. वहीं मुश्फिकुर रहीम ने 47 और मेहंदी हसन मिराज ने 48 रन बटोरे. इसके बाद Bowling में तेज गेंदबाज एबादत हुसैन ने चार विकेट झटके.
होसैन शंतो बने प्लेयर ऑफ द मैच
वहीं तैजुल इस्लाम, मेहंदी हसन मिराज और शोरिफुल इस्लाम को दो-दो विकेट मिली. Second पारी में Bangladesh के लिए एक बार फिर नजमुल होसैन शंतो ने शतक लगाया. इस बार शंतो ने 124 रन बटोरे. दोनों पारी में शतक जड़ने के कारण वें प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The Match) बने. इसके अलावा मोमिनुल हक ने 121 रनो की पारी खेली. वहीं ओपनर जाकिर हसन ने 71 और Captain लिट्टन दास ने नाबाद 66 रन बनाये. वहीं गेंदबाजी में तस्कीन अहमद ने चार और शोरिफुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए. एबादत हुसैन और मेहंदी हसन मिराज ने एक-एक Wicket झटका.