Jhajjar News: झज्जर के छुछकवास की बेटी फ्लाइंग ऑफिसर मनीषा को मिला राष्ट्रपति अवॉर्ड, पूरे गाँव मे खुशी का माहौल
झज्जर :- भले बेटियों को बोझ समझा जाता हो, परंतु बेटियां बोझ नहीं होती. आज हमारे देश की बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में में लड़को से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां पर हमारे देश की बेटियां कार्यरत ना हो. हाल ही में हरियाणा की बेटी को अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण Award से सम्मानित किया गया है. हरियाणा की बेटी ने केवल अपने परिजनों का ही नहीं बल्कि अपने प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
हैदराबाद के बीच हुई CGP परेड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा के झज्जर के छूछकवास गांव की फ्लाइंग ऑफिसर बेटी मनीषा यादव को फील्ड Duty के प्रति कार्य में ओवरआल उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण सम्मानित किया है. लगभग 1 वर्ष पहले हरियाणा के झज्जर की बेटी मनीषा यादव का Indian एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयन हुआ था. जुलाई 2022 से हैदराबाद के ढूंढीगल में इनकी Training चल रही थी.
दादा के सपने को किया पूरा
मनीषा यादव के पिता रविंद्र यादव राजस्व विभाग में Account ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. फिलहाल वह पंचकूला में कार्यरत है. मनीषा के दादा सूबेदार मेजर रामकरण यादव से मनीषा को सेना में जाने की प्रेरणा मिली थी. अपने दादा के इसी सपने को पूरा करने के लिए मनीषा ने दिन रात मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया. मनीषा के दादा मेजर रामकरण यादव का सपना था कि उनके परिवार का कोई न कोई सदस्य सेना में अवश्य जाएं. उन्होंने कहा था कि जब उसकी बेटी सेना की भर्ती से लौटकर वापस घर आएगी तो वह उसे Salute करेंगे.
ग्राम पंचायत की तरफ से भी किया जाएगा सम्मानित
मनीषा यादव ने UG और PG दोनों ही कोर्सों में गोल्ड मेडल हासिल किया हुआ है. इसके अलावा मनीषा ने भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां से B.Tech व M.Tech पास की थी. छूछकवास के सरपंच महावीर यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि फ्लाइंग ऑफिसर मनीषा 19 जून को गांव पहुंचेगी. गांव में पहुंचने पर मनीषा को ग्राम पंचायत की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा. मनीषा ने न केवल गांव का नाम बल्कि अपने राज्य का नाम भी रोशन किया है. मनीषा ने सेना में बड़े पद पर पहुंचकर गांव का मान सम्मान बढ़ाया है.