अजब गजब

Indian Most Dangerous Road: ये है भारत के सबसे खतरनाक रोड, हैवी ड्राइवर की भी पैंट हो जाती हैं गीली

नई दिल्ली :- भारत के कई पहाड़ी इलाकों में ऐसे Road बनाए गए हैं जहां से गुजरने में आपको डर का एहसास हो. इन उबड़ खाबड़ Roads की वजह से कई बार हादसे भी हुए हैं. भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में इस प्रकार के कई Road हैं जहां से गुजरने में मुसाफिरों को भय का अहसास होता है. आइये आज हम आपको कुछ ऐसे ही रास्तो के बारे में बताएंगे जहाँ से गुज़रना अपनी जान जोखिम में डालना हो सकता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

raod hill pahad

 1.नाथूला पास :- अगर भारत के सबसे खतरनाक रोड के बारे में बात करें तो नाथुला पास (Nathula Pass) भी भारत के सबसे खतरनाक रोड में शुमार है. Sikkim के डोगेक्या Range में स्थित यह दर्रा हिमालय Range में है. यह सड़क 14 हजार 200 फीट की Height पर मौजूद है. इसी सड़क के जरिये  कैलाश मानसरोवर भी जाया जाता है.

2. रोहतांग पास :- हिमाचल प्रदेश में रोहतांग पास भी बहुत Dangerous रोड है. यहां हर कोई गाड़ी नहीं चला सकता. हालांकि, मनाली से रोहतांग पास जाना बहुत ही रोमांचक है मगर खतरा भी उतना ही अधिक है. रोहतांग दर्रा उत्तर में मनाली, दक्षिण में कुल्लू शहर से 51 किलोमीटर दूर मनाली-लेह के मुख्यमार्ग में स्थित है. इस रोड पर हर वक़्त बर्फ की चादर ढकी रहती है.

3. जोजिला पास :- जम्मू कश्मीर के जोजिला पास को सबसे खतरनाक सड़को में गिना जाता है. National Highway 1D पर स्थित जोजिला पास श्रीनगर और लेह को आपस में जोड़ता है. समुद्र तल से यह Road लगभग 3528 मीटर यानि 11575 फीट ऊंचा है. जोजिला पास की कुल लंबाई करीब 9 Kilometers है लेकिन इस रास्ते को तय करने में कई बार घंटे भी लग जाते है.

4. किलाड़ – किश्तवाड़ रोड :- जम्मू और कश्मीर में ही स्थित किलाड़ से किश्तवाड़ के की सड़क को भी देश व दुनिया की सबसे खतरनाक सड़को में से एक माना जाता है. यह रोड पांगी घाटी में स्थित है और इस रोड पर वाहन चलाना बहुत Risky काम होता है.

5.कोली हिल्स :- तमिलनाडु के नमक्कल जिले में मौजूद कोली हिल्स रोड को भी बहुत खतरनाक माना जाता है. यहां पर 70 हेयरपिन मोड़ हैं इसलिए बाइकर्स के बीच यह रोड काफी लोकप्रिय है. हैरान करने वाली बात है कि कोली हिल्स का शाब्दिक अर्थ ‘मौत का पहाड़’ है और इस रोड को देखकर भी कुछ ऐसा ही महसूस होता है.

6. मुन्नार रोड :- मुन्नार को कोच्चि से जोड़ने वाला दर्रा मुन्नार रोड है. यह समुद्र तल से 1700 मीटर की Height पर स्थित है. इस रोड की Length करीब 130 किलोमीटर है. यह रोड घुमावदार, संकरा और चढ़ाव से भरा हुआ है. शाम होते ही यहां गहरा अंधेरा और धुंध छा जाती है इसलिए यदि आपकी कार में फॉग लाइट (Fog Light) नहीं हो तो इस सड़क पर सफर करना आपके लिए काफ़ी समस्या भरा हो सकता है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button