Death Valley: ये हैं हरियाणा की सबसे डरावनी और खौफनाक झील, नहीं लौटा कोई भी वापिस
फरीदाबाद, Death Valley :- इंसान को प्राकृतिक चीजें बहुत पसंद होती है. बहुत सारे इंसान प्रकृति प्रेमी होते हैं जिन्हे पेड़- पौधो वाले स्थान, तालाब, झरने, पहाड़, घने जंगलों में घूमना काफी पसंद होता है, परंतु कभी- कभी यही चीजें इंसान को कष्ट पहुंचाने लगती हैं. आज हम आपको एक ऐसी झील के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिखने में तो बेहद आकर्षक लगती है परंतु वह झील लोगों के खून की प्यासी है. यह Lake बेहद रहस्यमयी है, कुछ लोगों का मानना है कि यह कुदरत का करिश्मा है तो वहीं कुछ लोग इसे अभिशाप मानते हैं.
झील में छुपा गहरा रहस्य
यह झील ऐसी है जो देखने में तो काफी लुभावनी लगती है, परंतु यह Lake काफी डरावनी और रहस्यमी है. इस झील पर जाने से पहले लोग काफी सोच विचार करते है, तत्पश्चात ही इस जगह पर घूमने के लिए जाते हैं. माना जाता है कि यदि कोई इंसान इस Lake के अंदर एक बार चला जाता है तो वह फिर कभी वापस लौटकर नहीं आता. इस झील में अबतक सैकड़ों लोग जान गवा चुके हैं. यहां पर हो रही मौतों के पीछे का राज आज तक कोई नहीं जान पाया है. इस झील को Death Valley के नाम से भी जाना जाता है. यह डेथ Valley 7 खदानों का एक संग्रह है.
सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं घूमने
यहां के स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 1990 में अरावली में तेजी से खनन कार्य चल रहा था. वहीं प्रदेश सरकार ने वर्ष 1991 में इसके खनन पर प्रतिबंध लगा दिया. खुदाई के दौरान यहां जहां से साफ पानी निकलने लगा जोकि धीरे- धीरे एक सुंदर झील के रूप में विकसित हो गई. इस Lake को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आने लगे, जैसे- जैसे पर्यटकों की संख्या बढ़ती गई वैसे- वैसे यहां पर दुर्घटनाओ का भी सिलसिला जारी हो गया. इन दुर्घटनाओं के पीछे का रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया.
यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ बढ़ता रहा दुर्घटनाओ का आंकड़ा
वर्ष 1991 में इस झील का निर्माणकार्य पूरा होते ही यहां पर घूमने आने वाले सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी. जैसे- जैसे पर्यटकों की संख्या बढ़ी वैसे- वैसे दुर्घटनाओं का आंकड़ा भी बढ़ता गया. जिस वजह से फरीदाबाद जिला प्रशासन ने इस झील में तैरने पर प्रतिबंध लगा दिया. इस झील में अबतक 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है. कोई इस झील में नहाने के चक्कर में डूब गया तो कोई Selfie लेने के चक्कर में अपनी जान गँवा बैठा.