Hero ने 3 साल बाद पेश की अपनी सबसे किफायती मोटर साइकिल, सिर्फ इतने रुपये मे ला सकते हैं घर
ऑटोमोबाइल :- आज के समय में हर कोई चाहता है की उसके पास बेहतरीन लुक और फीचर्स वाली Bike हो. आज मार्केट में विभिन्न कंपनियों द्वारा तरह- तरह के Bike मॉडल बाजार में उतारे जा रहे हैं. ऐसे में व्यक्ति कंफ्यूज रहता है कि वह कौन सी कंपनी की Bike खरीदे. हीरो बाइक की चाहत रखने वालों के लिए यह खबर बेहद खास रहने वाली है. देश में बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में Bike के नए मॉडल को लॉन्च किया है.
पैशन प्लस मॉडल को पेश किया नए अवतार में
जानकारी के लिए बता दे कि बाइक निर्माता कंपनी Hero मोटोकॉर्प ने अपनी फेमस बाइक पैशन Plus को नए अवतार में लॉन्च किया है. इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 76,301 रुपए रहने वाली है. कंपनी ने 3 साल बाद एक बार फिर Passion Plus मॉडल को मार्केट में उतारा है. यह बाइक वर्ष 2020 से पहले भी Market में सेल के लिए उपलब्ध थी. उस समय यह Bike बेस्ट सेलिंग बाइक मॉडल्स में से एक मानी जाती थी.
3 रंगों में मौजूद है यह Bike
जानकारी के लिए बता दे कि वर्ष 2020 में यह बाइक डिस्कंटीन्यू हो गई थी. अब करीब 3 वर्ष बाद इसे एक बार फिर नए Update के साथ लॉन्च किया गया है. यह बाइक मार्केट में कुल 3 रंगों में मौजूद है. आपको इन तीनों में से जो भी कलर ज्यादा पसंद हो, उसको आप आसानी से खरीद सकते हैं. ये Bike स्पोर्ट Red, ब्लैक नेकसस ब्लू और ब्लैक हेवी ग्रे तीनों कलर शेड में मिल जाएगी.
बाइक में मिलने वाले फीचर्स
पैशन प्लस Bike आपको बेहद कम कीमत पर मिल रही है. यह बाइक देखने में काफी आकर्षक और शानदार है. इस बाइक में 97.2 CC सिंगल सिलेंडर है. इसके अलावा इसमें 7.89 hp पावर वाला एयर कूल्ड इंजन भी है. यह 8.05Nm का टार्क जनरेट करता है. इस बाइक के इंजन को 4 स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स से जोड़ा गया है. यदि आप भी कोई सस्ती और आकर्षक लुक वाली बाइक लेना चाहते हैं तो आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प का पैशन प्लस मॉडल काफी बेहतरीन रहने वाला है.