गुरुग्राम न्यूज़

NHAI News: दिल्ली-जयपुर ई-हाईवे से जाने वाले यात्रियों की बल्ले- बल्ले, अब मिलेगी ये बड़ी सुविधा

गुरुग्राम, NHAI News :- समय के साथ- साथ वाहनों की संख्या  बढ़ती जा रही है, जिस वजह से प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है. प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार निरंतर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने को बढ़ावा दे रही हैं. नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल (NHEV) की तरफ से चार्जिंग स्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. NHEV के अधिकारियों ने सोलर पावर स्टेशन इंस्टॉल करने का फैसला लिया है. वर्तमान में दिल्ली- गुरुग्राम- जयपुर के बीच करीब 278 Km लंबा दुनिया का सबसे बड़ा E- Highway है. फिलहाल इस पर करीब 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन चल रहे हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

road 4

NHAI बनाएगा 10 नए बड़े चार्जिंग स्टेशन 

NHAI ने नई दिल्ली से जयपुर तक चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है. इस प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2023 अंत तक इस Route पर 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. NHEV के प्रोजेक्ट डारेक्टर अभिजीत सिन्हा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे बड़ी समस्या यह आ रही थी कि बड़े इलेक्ट्रिक वाहनो के चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए Power सप्लाई की व्यवस्था कैसे की जाए. अब NHAI दिल्ली से जयपुर तक इन स्टेशनों के आसपास सरकारी और गैर सरकारी भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाएगा ताकि किसी कारण से पावर सप्लाई बाधित ना हो पाए.

सोलर प्लांट खोलने के लिए चाहिए अधिक खुली जगह 

प्रोजेक्ट डारेक्टर अभिजीत सिन्हा ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि शायद सोलर Power चार्जिंग स्टेशन बनने में बिजली का खर्च बचेगा और वाहनों को कम खर्चे में चार्ज किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ज्यादा बिजली की आवश्यकता होगी जिस वजह से चार्जिंग स्टेशन पर कम जगह से संबंधित समस्याएं भी सामने आ सकती है. Solar चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए ऐसी जगह चुनी जा रही है जहां सोलर Plant खोलने के लिए पर्याप्त जगह हो.

2 स्टेशन बनकर हो चुके तैयार

इसके अलावा अभिजीत सिन्हा ने बताया कि इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी ने नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ India के साथ मिलकर Planning की है. दिल्ली के इंडिया गेट से जयपुर के अल्बर्ट पिंटो हॉल तक बनाए गए हाईवे पर वर्ष 2023 के अंत तक 10 EV चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इन स्टेशनों में से 2 स्टेशन एक Gurugram में और दूसरा राजस्थान के नीमराणा में बनकर तैयार हो चुके है और बाकी स्टेशनों का कार्य प्रगति पर है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button