स्पोर्ट्स

MS Dhoni के नाम है ये बड़े 3 रिकॉर्ड्स, जिन्हें अगले 100 सालों तक तोड़ना नामुमकिन

स्पोर्ट्स डेस्क :- इंडियन टीम के कैप्टन कूल MS Dhoni ने अपने खेल से सबके दिलों में एक Special जगह बनाई है. इंडियंन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा किया. इससे उनकी फैन फॉलोइंग बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुई है.  IPL 2023 में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) विजेता बनी और 5वीं बार इस Team को चैंपियन का ख़िताब मिला.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

dhoni 2

दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में महेंद्र सिंह धोनी का नाम

टीम की जीत के लिए MS Dhoni की भूमिका को अहम माना जाता है. अपने क्रिकेट करियर में धोनी ने कुछ ऐसे Record भी बनाए है जिन्हें शायद ही कोई तोड़ पाए. महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है. MS धोनी ने 200 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है . 2007 से 2018 के बीच उन्होंने 110 मैचों में भारतीय टीम को जिताया. वहीं 5 मैच टाई रहे और 74 मैचों में उनके हिस्से हार आई. धोनी को अपनी रणनीति के कारण कैप्टन कूल भी कहा जाता है क्योंकि उन्हें बहुत कम गुस्सा करते हुए देखा गया है. वह बहुत आराम से अपने खिलाड़ियों को अपनी रणनीति समझा लेते हैं.

200 वनडे मैचों में रहे टीम के कप्तान

एमएस का 200 वनडे मैचों में कप्तानी का Record तोड़ना किसी भी इंडियन कैप्टन के लिए Easy नहीं रहने वाला है. धोनी के बाद दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन आते है, जिन्होंने 174 ODI मैचों में भारत की कप्तानी की है. तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली का नाम आता है और विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर बने हुए है.

बिजली की रफ्तार से भी तेज उड़ा देते हैं गिल्लियां

धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) को काफी पसंद किया जाता है. विकेटकीपिंग में भी धोनी का कोई मुकाबला नहीं है. क्रिकेट इतिहास में जब भी सबसे अच्छे विकेटकीपर्स की बात की जाएगी , MS Dhoni का नाम जरूर आएगा. बिजली से भी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों के गिल्लियां उड़ाने वाले धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड क़ायम है. उन्होंने 350 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 123 स्टंपिंग की. इसके अलावा MS Dhoni ने 321 कैच भी पकड़े है . धोनी के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड स्टंपिंग के है. महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कैप्टन हैं, जिनकी कप्तानी में टीम को 3 आईसीसी की सभी ट्रॉफी मिली हैं.

28 सालों के इंतजार के बाद जीता वर्ल्ड कप

MS Dhoni की कप्तानी में सबसे पहले भारत ने 2007 टी20 World Cup जीता इसके बाद 2011 में 28 सालों का सूखा खत्म करते हुए धोनी के नेतृत्व में टीम ने वनडे विश्व कप का जीता और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी Indian Team के नाम रही. धोनी के इस रिकॉर्ड का टूटना Impossible जैसा ही लगता है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button