Haryana Gold Rate Today: आ गया सोना-चांदी खरीदने का सही समय, हरियाणा मे इतने रुपये गिरे दाम
चंडीगढ़, Haryana Gold Rate Today :- सोने चांदी की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिस तेजी के साथ Gold की कीमतों में वृद्धि हो रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि आने वाले दिनों में लोगों के लिए Gold खरीदना काफी मुश्किल होने वाला है. सोने- चांदी की कीमतों में प्रतिदिन होने वाले उतार- चढ़ाव पर लोगों की नजरें टिकी रहती है. Gold की कीमतों में गिरावट आते ही लोग सोना खरीदने दुकानों पर पहुंच जाते हैं. इस समय सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. यदि आप भी सोना चांदी खरीदने की सोच रहे है तो सोना चांदी खरीदने के लिए यह समय बिल्कुल उपयुक्त है.
पीली धातु में निवेश करना घाटे का सौदा नहीं
हमेशा से ही माना जाता रहा है कि पीली धातु में निवेश करना कभी भी घाटे का सौदा नहीं होता, क्योंकि पीली धातु के Rate में निरंतर वृद्धि होती रहती है. यदि हरियाणा सर्राफा बाजार की बात करें तो Monday को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली. सर्राफा बाजार में सोमवार को 22 कैरेट सोने का रेट 56,227 रुपए था जबकि शनिवार को Gold का Rate 55,765 रूपये था. सोमवार और शनिवार को 22 कैरेट सोने का भाव विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार रहा –
स्थान सोमवार भाव शनिवार भाव
- फरीदाबाद 54368 55770
- गुरुग्राम 56227 55,765
- अंबाला 56031 55710
- पानीपत 56025 55765
24 कैरेट सोने का भाव
सोमवार को हरियाणा में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 61,200 था. वहीं दिल्ली NCR से जुड़े गुरुग्राम में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 60,810 रुपए, पानीपत में 60,809 रुपए, फरीदाबाद में 60,825 रुपए सोनीपत में 60,812 रुपए और अंबाला में 24 कैरेट सोने का भाव 60,812 रुपए रहा. वहीं 18 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव गुरुग्राम में 45,841 रूपये, अंबाला में 45,844 रूपये, फरीदाबाद में 44,483 रुपये और सोनीपत में 18 कैरेट 10 ग्राम Gold का भाव 44,484 रुपए रहा.
चांदी के भाव में भी आई भारी गिरावट
सोने के साथ- साथ Monday को चांदी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को चांदी 73,740 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकी, वहीं शनिवार को चांदी का भाव 73,768 प्रति किलो था. देखा जाए तो सोमवार को चांदी के भाव में शनिवार की अपेक्षा 28 रूपये की कमी देखी गई. चांदी का भाव अलग- अलग स्थानों पर अलग- अलग देखा गया. कई जिलों में चांदी के भाव में शनिवार की अपेक्षा Monday को 50 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई.