Kanwar Yatra 2023:अबकी बार 4 करोड़ कांवड़िए भरेंगे जल, कांवड़ यात्रा में ये ID दिखाकर मिलेगी एंट्री
मेरठ :- 4 जुलाई से कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2023) शुरू होने जा रही है. कावड़ लेने के लिए अलग- अलग राज्यों से लोग आएंगे. प्रत्येक वर्ष करोड़ों की संख्या में कावड़िये हरिद्वार और गोमुख पहुंचते हैं. अबकी बार अनुमान लगाया जा रहा है करीब 4 करोड़ कावड़िये कावड़ लेने हरिद्वार पहुंचेंगे. सरकार ने कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ Rule बनाए हैं, जिस पर अमल करना सभी नागरिको के लिए अनिवार्य है. हरिद्वार गो मुख में होने वाली प्रत्येक घटनाओं पर नजर रखने के लिए ड्रोन की सहायता ली जाएगी.
प्रत्येक 5Km के अंतराल पर लगाए जाएंगे हेल्थ कैंप
Monday मेरठ के प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद ने दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अफसरों के साथ वार्तालाप की. पश्चिमी यूपी में कावड़ियों का जोर अधिक रहता है, जिस वजह से शाहजहांपुर से वाया बरेली दिल्ली Highway को वनवे कर दिया गया है. पहले सप्ताह कावड़ियों की इतनी भीड़ जमा नहीं होती बल्कि दूसरे सप्ताह से कावड़िये बड़ी संख्या में हरिद्वार और गोमुख पहुंचते हैं. सुरक्षा के लिए पूरी कावड़ यात्रा को 5 Zone में बांटा जाएगा. सभी जगह पुलिस के नाके रहेंगे. प्रत्येक 5km के अंतराल पर Health कैंप लगाए जाएंगे.
कांवड़िया मार्ग पर शराब, मास की दुकाने रहेंगे बंद
पूरी कावड़ यात्रा के दौरान Dog स्क्वायड, IB इंटेलिजेंस, LIU की सभी टीमें Active रहेंगी. अबकी बार हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को ID दिखाने के बाद ही हरिद्वार में प्रवेश दिया जाएगा. अबकी बार यात्रियों को 12 फीट ऊंची कावड़ लाने और ले जाने पर Ban रहेगा. इसके अलावा कावड़ खंडित होने पर काँवड़ियों को तुरंत गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा. टीमें गंगाजल की व्यवस्था पहले से ही करके रखेंगी. महिला कावड़ियों के लिए शौचालय और स्नान की अलग से अवस्था की जाएगी. कांवड़ मार्ग पर शराब, मांस, मीट की सभी दुकाने बंद की जाएगी.
यूनिफाइड इनफार्मेशन सिस्टम किया जाएगा लागू
DGP विजय कुमार ने कहा कि अबकी बार DJ पर केवल चयनित गानों को ही बजाया जाएगा. डीजे पर अशोभनीय भाषा वाले संगीतों को नहीं बजाया जाएगा. कावड़ यात्रा में इंटर State और इंटर डिस्टिक सूचना तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है इसके तहत एक यूनिफाइड इंफॉर्मेशन System लागू किया जाएगा जिससे एक स्थान पर होने वाली घटना की जानकारी तुरंत आसपास के राज्यों और जिलों में पहुंच जाएगी.
CCTV से रखी जाएगी निगरानी
इसके अलावा प्रमुख सचिव विकास अमृत अभिजात ने कहा कि अबकी बार कावड़ यात्रा के दौरान Single यूज प्लास्टिक और थर्माकोल पूरी तरह से बैन रहेगा. लकड़ी, मिट्टी के बर्तनों को शिविरो में Use किया जाएगा. मार्ग में पड़ने वाले गड्ढों को बंद किया जाएगा, साथ ही सड़कों पर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा चाहिए. पथ प्रकाशन, CCTV कैमरे और ड्रोन कैमरो से सभी जगहों की निगरानी की जाएगी.